सही अर्थों में सफलता इस बात से नहीं मापी जाती कि हमने जिंदगी में कितनी ऊँचाई हासिल की है, अपितु इस बात से मापी जाती है कि हम जिंदगी की राहों में कितनी बार गिर कर खड़े हुए हैं। किसी व्यक्ति की सफलता का आंकलन उसकी गिर कर उठने की क्षमता से ही किया जाता है।
सफलता कुछ कर सकने की इच्छा से आती है और असफलता कुछ न कर सकने की इच्छा से आती है।यदि जीवन में इच्छाशक्ति है तो सफलता है और इच्छाशक्ति नहीं है तो सफलता भी असंभव है।
सफल जीवन और असफल जीवन में बल और बुद्धि का अंतर नहीं होता। बल और बुद्धि तो असफल लोगों में भी बहुतायत में मिल जाती है मगर उनमें अगर किसी बात का मुख्य अंतर है तो वो है, दृढ़ इच्छा शक्ति।
जीवन में सफलता पाने का एक अचूक मंत्र यह भी है कि हम बस उन सलाहों पर चलते रहें जो सलाह हम अक्सर लोगों को दिया करते हैं। जिस दिन आदमी अपने द्वारा दूसरों को दी जाने वाली सलाह पर चलना सीख जायेगा, उसी दिन उसकी सफलता भी सुनिश्चित हो जायेगी।
जय श्रीराधे कृष्णा
Success in the true sense is not measured by how high we have achieved in life, but by how many times we have stood down and stood in the path of life. The success of a person is judged by his ability to rise after falling.
Success comes from the desire to do something and failure comes from the desire not to do anything.
There is no difference between strength and intelligence in successful life and unsuccessful life. Strength and intelligence are found in abundance even in unsuccessful people, but if there is one main difference between them, then it is strong will power.
One surefire mantra to get success in life is that we just keep following the advice that we often give to people. The day a man learns to follow the advice he gives to others, his success will also be assured.
Jai Shri Radhe Krishna