हमारा प्रणाम है , हमारा प्रणाम है ।
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है ।
ऐसे धनुर्धारी को हमारा प्रणाम है ।
कृष्ण जिनका नाम है मथुरा जिनका धाम है ।
ऐसे मुरली बजैया को हमारा प्रणाम है ।
शिव शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है ।
ऐसे डमरू बजैया को हमारा प्रणाम है ।
विष्णु जिनका नाम है क्षीर सागर जिनका धाम है ।
ऐसे चक्रधारी को हमारा प्रणाम है ।
काली जिनका नाम है कलकत्ता जिनका धाम है ।
ऐसी खप्पर वाली को हमारा प्रणाम है ।
We salute you, we salute you.
Ram whose name is Ayodhya whose abode is.
We salute such an archer.
Krishna whose name is Mathura whose abode is.
We salute such a murli bajaiya.
Shiv Shankar whose name is Kailash Om whose abode is.
Our salute to such a drummer.
Vishnu, whose name is Kshir Sagar, whose abode is.
We salute such a Chakradhari.
Kali, whose name is Calcutta, whose abode is.
Our salute to such a sloppy person.