.एक व्यक्ति की नई नई शादी हुई और वो अपनी पत्नि के साथ वापिस आ रहे थे !
.
रास्ते में वो दोनों एक बडी झील को नाव के द्वारा पार कर रहे थे, तभी अचानक एक भयंकर तूफ़ान आ गया !
.
वो आदमी वीर था लेकिन औरत बहुत डरी हुई थी क्योंकि हालात बिल्कुल खराब थे !
.
.
लेकिन वो आदमी चुपचाप, निश्चल और शान्त बैठा था जैसे कि कुछ नहीं होने वाला !
.
औरत डर के मारे कांप रही थी और वो बोली “क्या तुम्हें डर नहीं लग रहा” ये हमारे जीवन का आखरी क्षण हो सकता है !
.
ऐसा नहीं लगता कि हम दूसरे किनारे पर कभी पहुंच भी पायेंगे ! अब तो कोई चमत्कार ही हमें बचा सकता है वर्ना हमारी मौत निश्चित है !
.
क्या तुम्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा ? कहीं तुम पागल वागल या पत्थर वत्थर तो नहीं हो ?
.
वो आदमी खूब हँसा और एकाएक उसने म्यान से तलवार निकाल ली ?
.
औरत अब और परेशान हो गई कि वो क्या कर रहा था ?
.
तब वो उस नंगी तलवार को उस औरत की गर्दन के पास ले आया, इतना पास कि उसकी गर्दन और तलवार के बीच बिल्कुल कम फर्क बचा था क्योंकि तलवार लगभग उसकी गर्दन को छू रही थी !
.
वो अपनी पत्नि से बोला “क्या तुम्हें डर लग रहा है” ?
.
पत्नि खूब हँसी और बोली “जब तलवार तुम्हारे हाथ में है तो मुझे क्या डर” ?
.
मैं जानती हुँ कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो !
.
उसने तलवार वापिस म्यान में डाल दी और बोला कि “यही मेरा जवाब है” !
.
मैं जानता हुँ कि भगवान मुझे बहुत प्यार करते है और ये तूफ़ान उनके हाथ में है ! इसलिए जो भी होगा अच्छा ही होगा !
.
अगर हम बच गये तो भी अच्छा और अगर नहीं बचे तो भी अच्छा, क्योंकि सब कुछ उस परमात्मा के हाथ में है और वो कभी कुछ भी गल्त नहीं कर सकते !
.
वो जो भी करेंगे हमारे भले के लिए करेंगे ।
.
हमेशा विश्वास बनाये रक्खो ! “व्यक्ति को हमेशा उस परमपिता परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिये जो हमारे पूरे जीवन को बदल सकता है।” :लोग आईना कभी भी ना देखते
अगर आईने में
“चित्र” की जगह चरित्र” दिखाई देता
हम भी वहीं होते हैं,*
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस…
समय, एहसास, और नज़रिया…!! कश्तिया उन्ही की डूबती है ..
जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके दिल में नेकी होती है ..
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !! स्वीकार करने की हिम्मत
और
सुधार करने की नीयत हो
तो
इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।
तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या विनय विवेक|
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक||
अर्थ: तुलसीदास जी कहते हैं, किसी विपत्ति यानि किसी बड़ी परेशानी के समय आपको ये सात गुण बचायेंगे: आपका ज्ञान या शिक्षा, आपकी विनम्रता, आपकी बुद्धि, आपके भीतर का साहस, आपके अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास|
A man got newly married and he was coming back with his wife. , On the way, both of them were crossing a big lake by boat, when suddenly a fierce storm came! , The man was brave but the woman was very scared because the situation was absolutely bad! , , But the man was sitting quietly, still and calm as if nothing was going to happen. , The woman was trembling with fear and she said “Aren’t you afraid” this may be the last moment of our life! , It doesn’t look like we’ll ever reach the other shore! Now only a miracle can save us otherwise our death is certain. , Aren’t you scared at all? Are you a mad waggle or a stone pelter? , The man laughed a lot and suddenly he took out the sword from the sheath. , The woman became more worried what was she doing? , Then he brought the drawn sword to the woman’s neck, so close that there was very little difference between her neck and the sword because the sword was almost touching her neck! , He said to his wife “Are you scared”? , The wife laughed a lot and said “when the sword is in your hand then what am I afraid of”? , I know you love me so much! , He put the sword back in the sheath and said “That’s my answer”! , I know that God loves me very much and this storm is in His hands! So whatever happens will be good! , If we are saved then it is good and if we do not survive then it is also good, because everything is in the hands of that God and he can never do anything wrong. , Whatever they do, they will do for our good. , Always have faith! “One should always have faith in that Supreme Father Supreme Soul who can change our whole life.” People never look in the mirror if in the mirror “Character” appears instead of “Picture” We are also there,* relationships are there and there are roads If only it changes… Time, Feeling, and Attitude…!! The boat sinks for them.. Whose faith staggers!! Those who have goodness in their heart.. The floor also bows its head in front of them !! dare to admit And be intent on improving So Man can learn a lot. Tulsi Companion of adversity, Vidya Vinay Vivek. Courage Sukriti Susatyavrata, Ram Bharosa Ek||
Meaning: Tulsidas ji says, these seven qualities will save you in times of great trouble: your knowledge or education, your humility, your intelligence, your inner courage, your good deeds, your habit of speaking the truth and faith in God.