एक राजा को अपने लिए सेवक की आवश्यकता थी। उसके मंत्री ने दो दिनों के बाद एक योग्य व्यक्ति को राजा के सामने पेश किया। राजा ने उसे अपना सेवक बना तो लिया पर बाद में मंत्री से कहा, ‘‘वैसे तो यह आदमी ठीक है पर इसका रंग-रूप अच्छा नहीं है।’’ मंत्री को यह बात अजीब लगी पर वह चुप रहा।
एक बार गर्मी के मौसम में राजा ने उस सेवक को पानी लाने के लिए कहा। सेवक सोने के पात्र में पानी लेकर आया। राजा ने जब पानी पिया तो पानी पीने में थोड़ा गर्म लगा। राजा ने कुल्ला करके फेंक दिया। वह बोला, ‘‘इतना गर्म पानी, वह भी गर्मी के इस मौसम में, तुम्हें इतनी भी समझ नहीं।’’ मंत्री यह सब देख रहा था। मंत्री ने उस सेवक को मिट्टी के पात्र में पानी लाने को कहा। राजा ने यह पानी पीकर तृप्ति का अनुभव किया।
इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘महाराज, बाहर को नहीं, भीतर को देखें। सोने का पात्र सुंदर, मूल्यवान और अच्छा है, लेकिन शीतलता प्रदान करने का गुण इसमें नहीं है। मिट्टी का पात्र अत्यंत साधारण है लेकिन इसमें ठंडा बना देने की क्षमता है। कोरे रंग-रूप को न देखकर गुण को देखें।’’ उस दिन से राजा का नजरिया बदल गया।
सम्मान, प्रतिष्ठा, यश, श्रद्धा पाने का अधिकार चरित्र को मिलता है, चेहरे को नहीं। चाणक्य ने कहा है कि मनुष्य गुणों से उत्तम बनता है न कि ऊंचे आसन पर बैठने से या पदवी से। जैसे ऊंचे महल के शिखर पर बैठ कर भी कौवा, कौवा ही रहता है; गरुड़ नहीं बन जाता। उसी तरह अमिट सौंदर्य निखरता है मन की पवित्रता से, क्योंकि सौंदर्य रंग-रूप, नाक-नक्श, चाल-ढाल, रहन-सहन, सोच-शैली की प्रस्तुति मात्र नहीं होता। यह व्यक्ति के मन, विचार, चिंतन और कर्म का आइना है। कई लोग बाहर से सुंदर दिखते हैं मगर भीतर से बहुत कुरूप होते हैं। जबकि ऐसे भी लोग हैं जो बाहर से सुंदर नहीं होते मगर उनके भीतर भावों की पवित्रता इतनी ज्यादा होती है कि उनका व्यक्तित्व चुंबकीय बन जाता है। सुंदर होने और दिखने में बहुत बड़ा अंतर है..!!
जय जय श्री राधे
भीतर से बहुत कुरूप
A king needed a servant for himself. After two days his minister presented a worthy person to the king. The king took him as his servant, but later said to the minister, “Although this man is fine, but his appearance is not good.” The minister found it strange but he remained silent.
Once during the summer season, the king asked the servant to bring water. The servant brought water in a golden vessel. When the king drank the water, he felt a little hot to drink. The king rinsed and threw it. He said, “So hot water, that too in this hot summer season, you don’t even understand.” The minister was watching all this. The minister asked the servant to bring water in an earthen pot. The king felt satisfaction after drinking this water.
To this the minister said, “Sir, look inside, not outside. A gold vessel is beautiful, valuable and good, but it lacks the quality of imparting coolness. Earthenware is very simple but it has the ability to cool. Look at the virtues, not looking at the blank appearance.” From that day the attitude of the king changed.
The right to get respect, prestige, fame, reverence goes to the character, not the face. Chanakya has said that a man becomes perfect by virtues and not by sitting on a high seat or position. Just like a crow, sitting on the top of a high palace, remains a crow; does not become an eagle. In the same way, indelible beauty emerges from the purity of the mind, because beauty is not just a presentation of colour, form, nose, shape, gait, way of living, thinking and style. It is the mirror of one’s mind, thoughts, thoughts and deeds. Many people look beautiful on the outside but are ugly on the inside. While there are people who are not beautiful from outside, but the purity of their feelings is so much within them that their personality becomes magnetic. There is a big difference between being beautiful and looking..!! Jai Jai Shree Radhe
very ugly inside