हम प्रतिदिन मन्दिर जाते और कहते हम मन्दिर में भगवान के दर्शन करने जाते हैं। हम भगवान की आरती करते कीर्तन करते और स्तुति के माध्यम से भगवान को रिझाने की कोशिश करते हैं फिर भी भगवान पर विस्वास नहीं करते हैं। एक दिन कहते हैं हे राम तु मेरा भगवान हैं। हे कृष्ण तु मेरा नैया पार करदे ।हे माँ मेरे भण्डार भरे रखना। हनुमान जी की तरह से राम राम नहीं रटते हैं। सबको भगवान कहते फिर दुसरे दिन दुसरे देवता के लिए धुप दीप सजाते आरती करते और कहते अमुक देवता तु मेरी रक्षा करना फिर तीसरे दिन अन्य देवी देवता की पूजा करते हैं। क्या हमने किसी एक रूप को अपने दिल में धारण कर वन्दना की यदि हमने छ महीने एक भगवान से उठते-बैठते हुए सुबह शाम प्रार्थना की होती तब भक्ति हमारे दिल में हिलोरें लेती हम कहते आज मै अकेला नहीं हूँ। मेरा भगवान मेरे अंदर बैठा है ।मुझे खुली और बन्द आंखों में मेरे स्वामी भगवान् नाथ का प्रेम महसुस हो रहा है मुझमें रोमान्च छा रहा है। अब मै भगवान की हर क्षण स्तुति कर रहा हूं । मेरा कोई कार्य अब मेरा नही रहा मेरा कार्य मेरे प्रभु स्वामी भगवान नाथ का बन गया है। मै हर क्षण मेरे भगवान् श्री हरि मे खो जाना चाहता हूं। ये तन तन नहीं रहा ये मन मन नहीं रहा इस कोठरी में प्रभु प्राण नाथ का निवास हो गया है। मेरे स्वामी भगवान मे सभी देवी देवता का निवास है जब भगवान हमारे बन जाएगे तब हमारे आंखों में भगवान समाए हुए होते हैं तब सबकुछ परमात्मा है। परमात्मा की बनने के बाद अब मेरा सुख मेरा नही रहा और मेरा दुख भी मेरा नही रहा है अब इन सब की चिंता करना भगवान का काम है मेरा काम मेरे स्वामी भगवान् नाथ मे दृढ़ विश्वास करना है कि प्रभु प्राण नाथ हर क्षण मेरी सुरक्षा कर रहे है। अब मै भगवान को न भजते हुए भी भगवान को भज रहा हूं हम मन्दिर में भगवान के दर्शन करने आए हैं भगवान मे भगवान को खोजना हमारी पुजा हैं। हम तो स्वयं ही भगवान बन बैठे कि मै ये देवता की पूजा करूगा तो बस सब कुछ ठीक हो जाएगा। हमने भगवान पर कोन सा कार्य छोड़ा कि मेरे प्रभु प्राण प्यारे की मुझ पर कृपा दृष्टि है। मेरे मालिक ने मुझे पृथ्वी पर बना कर भेजा है मेरी रक्षा भी मेरे भगवान करेंगे मेरा मालिक मुझे जिस परिस्थिति में रखेगा मुझे वही परिस्थिति में खुशी ढुढनी है। जिस दिन दिल से हम भगवान के बन जाएगे उसी दिन हमारी मृत्यु सुधर जाएगी हमारे मानव जीवन का लक्ष्य पुरा हो जाएगा है। परमात्मा ने मानव जीवन दिया है। जिस में हम भगवान की भक्ति कर सकते हैं। भगवान की सच्ची भक्ति आस्था और विश्वास में समाई हुई है। मै रोटी बना रही हूँ भगवान का चिन्तन चल रहा है। भगवान के ध्यान में गहरी डुब जाती हूँ। मुझे ये भी ध्यान नहीं रहता है कि मैं हूँ क्या भगवान चकले में से प्रकाश की किरणे मुझ पर डाल रहे हैं हर चीज से प्रकाश की किरणें निकल रही है भगवान मुझ दासी को आनंद से प्रेम से तृप्त करते हैं मै भगवान की विनती करती तो कभी प्रणाम करती नैनो से नीर बहता है। हे स्वामी भगवान नाथ इस प्रकाश को अपने आप में समेट लो मै अब पुरण रुप प्रभु प्राण नाथ की बन जाना चाहती हूँ। हे प्रभु प्राण नाथ ये पुरणतः नही है। जय श्री राम
अनीता गर्ग
हम प्रतिदिन मन्दिर जाते और कहते हम मन्दिर में भगवान के दर्शन करने जाते हैं। हम भगवान की आरती करते कीर्तन करते और स्तुति के माध्यम से भगवान को रिझाने की कोशिश करते हैं फिर भी भगवान पर विस्वास नहीं करते हैं। एक दिन कहते हैं हे राम तु मेरा भगवान हैं। हे कृष्ण तु मेरा नैया पार करदे ।हे माँ मेरे भण्डार भरे रखना। हनुमान जी की तरह से राम राम नहीं रटते हैं। सबको भगवान कहते फिर दुसरे दिन दुसरे देवता के लिए धुप दीप सजाते आरती करते और कहते अमुक देवता तु मेरी रक्षा करना फिर तीसरे दिन अन्य देवी देवता की पूजा करते हैं। क्या हमने किसी एक रूप को अपने दिल में धारण कर वन्दना की यदि हमने छ महीने एक भगवान से उठते-बैठते हुए सुबह शाम प्रार्थना की होती तब भक्ति हमारे दिल में हिलोरें लेती हम कहते आज मै अकेला नहीं हूँ। मेरा भगवान मेरे अंदर बैठा है ।मुझे खुली और बन्द आंखों में मेरे स्वामी भगवान् नाथ का प्रेम महसुस हो रहा है मुझमें रोमान्च छा रहा है। अब मै भगवान की हर क्षण स्तुति कर रहा हूं । मेरा कोई कार्य अब मेरा नही रहा मेरा कार्य मेरे प्रभु स्वामी भगवान नाथ का बन गया है। मै हर क्षण मेरे भगवान् श्री हरि मे खो जाना चाहता हूं। ये तन तन नहीं रहा ये मन मन नहीं रहा इस कोठरी में प्रभु प्राण नाथ का निवास हो गया है। मेरे स्वामी भगवान मे सभी देवी देवता का निवास है जब भगवान हमारे बन जाएगे तब हमारे आंखों में भगवान समाए हुए होते हैं तब सबकुछ परमात्मा है। परमात्मा की बनने के बाद अब मेरा सुख मेरा नही रहा और मेरा दुख भी मेरा नही रहा है अब इन सब की चिंता करना भगवान का काम है मेरा काम मेरे स्वामी भगवान् नाथ मे दृढ़ विश्वास करना है कि प्रभु प्राण नाथ हर क्षण मेरी सुरक्षा कर रहे है। अब मै भगवान को न भजते हुए भी भगवान को भज रहा हूं हम मन्दिर में भगवान के दर्शन करने आए हैं भगवान मे भगवान को खोजना हमारी पुजा हैं। हम तो स्वयं ही भगवान बन बैठे कि मै ये देवता की पूजा करूगा तो बस सब कुछ ठीक हो जाएगा। हमने भगवान पर कोन सा कार्य छोड़ा कि मेरे प्रभु प्राण प्यारे की मुझ पर कृपा दृष्टि है। मेरे मालिक ने मुझे पृथ्वी पर बना कर भेजा है मेरी रक्षा भी मेरे भगवान करेंगे मेरा मालिक मुझे जिस परिस्थिति में रखेगा मुझे वही परिस्थिति में खुशी ढुढनी है। जिस दिन दिल से हम भगवान के बन जाएगे उसी दिन हमारी मृत्यु सुधर जाएगी हमारे मानव जीवन का लक्ष्य पुरा हो जाएगा है। परमात्मा ने मानव जीवन दिया है। जिस में हम भगवान की भक्ति कर सकते हैं। भगवान की सच्ची भक्ति आस्था और विश्वास में समाई हुई है। मै रोटी बना रही हूँ भगवान का चिन्तन चल रहा है। भगवान के ध्यान में गहरी डुब जाती हूँ। मुझे ये भी ध्यान नहीं रहता है कि मैं हूँ क्या भगवान चकले में से प्रकाश की किरणे मुझ पर डाल रहे हैं हर चीज से प्रकाश की किरणें निकल रही है भगवान मुझ दासी को आनंद से प्रेम से तृप्त करते हैं मै भगवान की विनती करती तो कभी प्रणाम करती नैनो से नीर बहता है। हे स्वामी भगवान नाथ इस प्रकाश को अपने आप में समेट लो मै अब पुरण रुप प्रभु प्राण नाथ की बन जाना चाहती हूँ। हे प्रभु प्राण नाथ ये पुरणतः नही है। जय श्री राम अनीता गर्ग