मंगल बधाई
शास्त्रों और तत्वज्ञानी महापुरुषों का मत है कि श्रीराधा जी कोई भिन्न नहीं अपितु उन परम ब्रह्म श्रीकृष्ण की चेतना शक्ति और आह्लादिनी शक्ति का नाम ही श्री राधा है। श्रीराधा और श्रीकृष्ण को जिसने भी पाया एक दूसरे से अभिन्न एक रूप में ही पाया। अर्थात राधा को पाया तो कृष्ण को भी पाया और कृष्ण को पाया तो राधा को भी पाया। उन लीला पुरूषोत्तम भगवान आश्रीकृष्ण का माधुर्य, उनकी चितवन, उनका श्रृंगार, उनका हास - विलास, उनकी चपलता, उनकी निश्छलता, उनका संगीत, उनका नृत्य, उनका शील, उनकी लज्जा, उनकी करुणा, उन कृष्ण में समाहित इन सब उच्चतम गोपी भावों का नाम ही तो राधा है। इन सभी भावों के बिना उन मधुराधिपति श्रीकृष्ण का कोई अस्तित्व भी नहीं। इसीलिए भक्तों ने "राधा के बिना श्याम आधा" अथवा "बिन राधा , श्याम आधा" को गाया है।लीला करने के उद्देश्य से ही वो लीलाधर एक से दो रूप हो जाते हैं। बाहरी चक्षुओं से वो दो ही नजर आते हैं परन्तु तत्वत राधा - कृष्ण एक ही रूप हैं।
किशोरी जू के पावन प्राकट्य उत्सव की आप सभी को मंगल बधाई।
🙏 जय श्री राधे कृष्ण 🙏
good wishes The scriptures and the wise great men are of the opinion that Shri Radha ji is no different but Shri Radha is the name of the power of consciousness and the divine power of the supreme Brahma Shri Krishna. Whoever found Shri Radha and Shri Krishna found them as inseparable from each other. That is, if you found Radha, you found Krishna also and if you found Krishna, you found Radha also. The sweetness of those Leela Purushottam Lord Shri Krishna, His beauty, His adornment, His humor, His agility, His innocence, His music, His dance, His modesty, His shyness, His compassion, all these highest Gopi bhaavs contained in that Krishna. The name itself is Radha. Without all these feelings, there is no existence of that sweet lord Shri Krishna. That is why devotees have sung “Without Radha, Shyam Aadha” or “Without Radha, Shyam Aadha”. It is only for the purpose of performing Leela that Leeladhar changes from one to two forms. To the external eye they appear to be two, but fundamentally Radha and Krishna are one form.
Best wishes to all of you on the holy festival of Kishori Zoo.
🙏 Jai Shri Radhe Krishna 🙏