हम हिन्दू सत्य सनातन है। हम शाशवत सत्य सनातन है

हम हिन्दू सत्य सनातन है।

हम शाशवत सत्य सनातन है
हम सुर्य देव की प्रथम किरण
हम अटल हिमालय का हिम कण

हम सागर की पहली बुंद ।
हम नूतन है पुरातन है
हम हिन्दू सत्य सनातन है।

हम शाशवत सत्य सनातन है
हम वेद पुराणों के ज्ञाता
हम ही सस्कृति के उदगाता,
हम विष्णु देव का सपना है


हम शुद्ध ब्रह्म की रचना है
हम कृष्ण की महीमा गाते हैं
हम राम भक्त कहलाते हैं।
हम नारद जी की भक्ति है


हम हनुमान जी की शक्ति है
हम ऊं नाद वाला स्वर है
हम विष पीते शिवशंकर है
हम राजा बलि का बलिदान है


हम शिवी और कर्ण का दान है
हम गुरुकुल की शिक्षा है
सबरी की राम प्रतिक्षा है
हम हिन्दू सत्य सनातन है।

हम शाशवत सत्य सनातन है
हम ऋषि मुनियों का हवन कुण्ड
हम सामदेव का गायन है।
हम पावनता में सीता है


हम वेद व्यास की गीता है
हम अग्नि देव की ज्वाला है
हम शिवशंकर की मृगछाला है
हम राष्ट्र धर्म उन्नायक है


हम पांचजन्य के गायक हैं
हम महावीर और बुद्ध हुए
संगम तट पर शुद्ध हुए
हम दधिची का त्याग बने


हम मीरा का वैराग्य बने
हम द्रोणाचार्य सबल गुरूवर
हम अश्वत्थाम अजर अमर
हम एकलव्य जैसा कोशल
हम हिन्दू सत्य सनातन है।

हम शाशवत सत्य सनातन है
जो युगों युगों से महक रहा
मलयगीरी का चन्दन है
हम अहिंसा के पाले
हम सर्वे भवन्तु सुखिन वाले


हम जीवो पर दया दिखलाते है
करूणा सद्भाव सिखाते हैं
हम माता पिता की सेवा करते हैं
धरती को माता कहते हैं
हम नदियों की पुजा करते हैं
हम पतंजलि का योग बने
हम आदि शक्ति और आदि गुरु
हम चिन्तन और चिरन्तन बने
हम हिन्दू सत्य सनातन है। हम शाशवत सत्य सनातन है
हम विश्वामित्र ऋषि का तप है
हम मुनि वसिष्ठ जी का जप है
हम गंगा सागर की महिमा है
हम शकुनतला की गरिमा हैं
हम साधु संत सेनानी है
हम नालन्दा के ज्ञानी हैं
हम ऋषि दयानन्द का वेद ज्ञान
हम तुलसी की मानस महान
शंकराचार्य का योगदान
हम सिक्खों के दस गुरु महान
हम योग ध्यान आनंद बने
नवयुग के विवेकानंद बने
प्रह्लाद धुव्र नचिकेता है
हम असली विश्व विजेता है
हम शांति दुत है हर युग में
मां सीता जैसे पावन है
हम हिन्दू सत्य सनातन है।
हम शाशवत सत्य सनातन है
हम राष्ट्रवाद की जवाला हैं
हम दिनकर पंत निराला है

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *