आज्ञा, मूलाधार चक्र और इड़ा पिंगला, सुषुम्ना नाडी
आज्ञा चक्र
शास्त्र में इसके कमल कि दो पंखुड़ी कहा गया है,सभी चक्र में कमल की पंखुड़ी उसकी पहेचान से होती है जैसे प्रत्येक तत्व के परमाणु होता है उसमें इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन न्यूट्रॉन अलग अलग संरचना होती है तीनों गुणों कि भिन्नता उस तत्व की पहेचान है कि यह फला फला प्रदार्थ रसायन है l
वैसे ही शरीर के सात मुख्य चक्र हैं उनकी पहेचान पंखुड़ी है दल है, ये उस चक्र के तत्व गुण स्वभाव ऊर्जा को परिभाषित करते है,
आध्यात्मिक में यदि आज्ञा चक्र नहीं खुला विकसित नहीं हुआ है तब तक आध्यात्मिक में जाना असंभव ना मुमकिन है, आध्यात्मिक में बुद्धि कोइ विशेष स्थान नही रखती है सब खेल इन सात चक्र का है l
जब तक आज्ञा चक्र जागृत नहीं होता है तब तक सभी चक्र सुप्त है सोए हुए हैं,
कई धार्मिक बुद्धि जीवी कहते है कि आज्ञा चक्र 6 वा चक्र है यह तीसरा नेत्र हैं, सीरियल में यह छठा है लेकिन सभी चक्र को सक्रिय जगाने वाला यही प्रथम चक्र हैं जिसमे सिर्फ दो दल, दो पंखुड़ी, दो विद्युत धारा हैं, जैसे बिजली में प्रथम दो तार होते है,दो आवेश होते है फिर यंत्र में कई तार हो जाते हैं वह अलग बात है यात्रा ये दो से होती हैं इसलिए आज्ञा चक्र की दो प्वाइंट मिले हैं, दो धारा मिली है, दो पहलू मिले हैं
जैसे बिजली बिना सभी यंत्र बन्द हैं विज्ञान नहीं है विज्ञान की प्रथमशरण प्रथम हिस्सा ये बिजली के ऋण ओर आवेश मुख्य है फिर उसके आगे विज्ञान विकसित होती हैं, यदि बिजली नहीं है तब कोइ विज्ञान नहीं है वैसे ही यह आज्ञा चक्र के दो प्वाइंट दो पंखुड़ी आध्यात्मिक के जननी हैं या आध्यात्मिक का आविष्कार हैं या आध्यात्मिक की प्रथम नींव या प्रथम सीढ़ी यह आज्ञा चक्र हैl
आज्ञा चक्र प्रथम स्थूल जड़ दोनों स्वर से जुडी है एक स्वर्ग चंद्र है दूसरा स्वर सूर्य हैं या एक लिंग स्त्री हैं दूसरा स्वर पुरुष, जहा जो कुछ दो हैं वह उससे जुड़ा हुआ हैं l
एक मन दूसरी बुद्धि, एक जड़ तत्व दूसरा सूक्ष्म तत्व, एक जड़ बुद्धि दूसरी सूक्ष्म बुद्धि यही से जुडी हुई है l
साधारण जो एकाग्रता है वह इसी के माध्यम से मिलती है यह बाहर जगत के एकाग्रता है भीतर जगत के लिए ध्यान है l
आज्ञा चक्र आध्यत्मिक की दो नाडी से जुड़ा हुआ है इंगला पिंगला यही दो नाडी आगे 72000 नाडी में ऊर्जा परवाह करती है , चक्र में आज्ञा चक्र गणेश है, नाडी में सुषुम्ना नाडी आध्यात्मिक में प्रथम नाड़ी है यदि सुषुम्ना नाडी यह नहीं खुली नहीं जागी तब सात में पंच चक्र जागृत नहीं होगे, विकसित नहीं होंगे l
शरीर की जड़ नाडी नाक की नासिका हैं सूर्य नाडी और चन्द्र नाडी है लेकिन जो नाडी आज्ञा चक्र से जुडी हुई हैं इड़ा ओर पिंगला नाडी है यह आध्यत्मिक हैं,
आज्ञा चक्र को जागृत के पहले सभी बाहरी साधना है आज्ञा जागृत की बहरी साधना महत्पूर्ण हैं फिर आज्ञा चक्र जगाने के बाद भीतर की यात्रा संभव है यदि आज्ञा चक्र नहीं जाग और भीतर गए तब कुछ भी घटने वाला नही है, भले पूरा दिन आंखे बंद करके बैठ जाओ कुछ भी भीतर घटने वाला नहीं है l
धर्म की साधना आज्ञा चक्र तक है फिर आध्यामिक यात्रा आरम्भ होती है, जिसका आज्ञा चक्र जगा हुआ नहीं है उन्हें आध्यामिक ज्ञान कि सारी बातें बकवास लगेगीl
आज्ञा चक्र जागते ही दूसरे चक्र की यात्रा होती है
एक नाडी आक्रमण करती हैं मूलाधार पर तब काम उत्तेजना पैदा होती है यह सेक्स ऊर्जा हैं दूसरी चंद्र नाडी है स्त्री नाडी हैं, पुरुष नाड से ऊर्जा पैदा होती हैंस्त्री नाडी ऊर्जा को कंट्रोल करती हैं एक नाडी आक्रमण करती हैं दूसरी समर्पण नाडी है दोनो नाडी का संतुलन से मूलाधार चक्र जागृत होता है है आध्यात्मिक ऊर्जा पैदा करती है वह जो सुषुम्ना में वह ऊर्जा प्रवेश करती है फिर यह सुषुम्ना नाडी पांच चक्र को उर्जा भेजती हैं फिर यह चक्र खुलते है l फिर इसी सुषुम्ना नाडी से फिर आज्ञा चक्र जागृत होता है, आज्ञा चक्र मूलाधार तक बिज रूपी उर्जा है फिर बड़ी मात्र ऊर्जा आज्ञा चक्र को मिलती है तब आज्ञा चक का जागना पूर्ण होता है l
इड़ा पिंगला नाडी आज्ञा चक्र से नीचे मूलाधार से जुडी हुई हैं यहां मूलाधार में ऊर्जा संतुलन जैसे AC ऊर्जा से Dc ऊर्जा बन जाती है, यह न्यूट्रॉन ऊर्जा के रूप मे सुषुम्ना में प्रवेश कर ऊपर उठती है यही ऊर्जा का उर्ध्वगमन है यह ऊर्जा आध्यात्मिक ऊर्जा हैं जैसे जैसे यह ऊर्जा ऊपर गति करती है वैसे वैसे वह उर्जा भी बदलती है जो रीड की स्थित है इसमें 33 करोर जोड़ है इन जोड़ के संबंध चक्र से होता हैं
मूलाधार चक्र
यह जड़ ओर आध्यत्मिक दोनों ऊर्जा का मुख्य भंडार है, इसमें चार दल हैं, चार कमल पंखुड़ी है ये चार तत्व चार गुण का केंद्र है, इसमें चार दल हैं चार अक्षर है इसका रंग लाल है यह जड़ तत्व प्रधान है जो गुण में तम है आगया चक्र में दो प्वाइंट थे यहां से चार प्वाइंट विकसित होते है यह शरीर का बिजली घर हैं जहां बिजली पैदा भी होता हैं पुनः बिजली रूपांतरण भी होती है आज्ञा चक्र के दो पॉइंट से यहां चार प्वाइंट विकसित होते है l
जैसे आज्ञा चक्र दो आंख का नेतृत्व करता है वैसे ही यह ऊर्जा के चार भाग कर देता है आज्ञा चक्र में दो गुण प्रधान थे अब एक रसायन विज्ञान की भाती चार परमाणु बन जाते है जो एक प्वाइंट सेक्स पवर्जन है दूसरा प्वाइंट जड़ शक्ति, शरीर को शक्ति देता हैं, शेष दो प्वाइंट आध्यामिक है, शास्त्र में इसका देव गणेश है जो आज्ञा चक्र इसका देव को गणेश है यहां की ऊर्जा को डाकिनी कहते हैं l यह मूलाधार नही होता वह नपुष्क कहलाता है,
यह गुदा और लिंग के मध्य चक्र है यहां ऊर्जा साधक ने परिवर्तन कि तब वह परिवर्तन ऊर्जा रीड की आखिरी पूछ में प्रवेश होती है और वह परिवर्तन नहीं हुई तब वह काम लिंग के सेक्स के माध्यम से बाहर निकल जाती है
यही ऊर्जा यदि काम में परवाह होती है तब यही काम वासना क्रोध मोह लोभ अहंकार मन संसार जड़ भोग बनती है,
यही ऊर्जा यहां परिवर्तन होती है फिर यह ऊर्जा सुषुम्ना में प्रवेश होती है यही ब्रह्मचय है
काम वासन क्रोध मोह लोभ सब त्याग दो फिर भी वह ब्रह्मचय नहीं है जब तक ऊर्जा रूपांतरण नही होती है, इसलिए धर्म में त्यागी बन जाते हैं संसार से दूर चले जाते हैं तब उसका मात्र अभाव होता हैl
जो त्यागी साधु संत संन्यासी तथा कथित धार्मिक प्रवचन देने वाले हैं, वे मूलाधार चक्र से दूर खड़े हो जाते है, की बिजली घर चालू होगा नहीं ओर कोई समस्या आएगी नहीं,, इसे आध्यत्मिक नहीं कहते है ।
ये सारा खेल जड़ बुद्धि चतुर बुद्धि वाक कला से धार्मिक खेल खेलते हैं ।
यदि कुंडलिनी उर्जा का अनुभव होता तब भीतर की बात करते भीरत जाने को कहते ध्यान करने को कहते है l जो शास्त्र धर्म कि लकीर पीटते है वे एक भी आध्यात्मिक नहीं है,
Permission, Muladhara Chakra and Eda Pingala, Sushumna Nadi Command cycle
In the scripture, its lotus is said to be two petals, in all the cycles, the lotus petal is from its identification as each element has an atom of the electron proton neutron. There are different structure. Fala is a chemical chemical.
In the same way, there are seven main cycles of the body, their recognition is petal, they define the element qualities of that cycle nature,
If the command cycle has not been developed in spiritual, it is not impossible to go into spiritual, it is not possible to go into spiritual, wisdom in spiritual does not have any special place in spiritual.
Till the time the command cycle is awakened, all the chakras are sleepy, sleeping,
Many religious intelligence GV says that the command cycle is 6th cycle, it is the third eye, it is the sixth in the serial, but this is the first cycle to actively awakened all the chakras, which have only two parties, two petals, two electric current, like in electricity The first two are wires, there are two charges, then there are many wires in the device, it is a different thing. The journey is from two, so two points of the command cycle have been found, two sections have been found, two aspects have been found.
Just like electricity is closed without all the instruments are not science. The mother of spiritual is or is the invention of spiritual or the first foundation or first step of spiritual. This is the command cycle.
The command cycle is associated with the first gross root, one is a paradise, the second tone is the sun or one is the woman, the second tone is the man, where the two are connected to it.
One mind is connected to another intelligence, one root element, another subtle element, one root intellect and other subtle intellect is associated with this.
The ordinary concentration is found through this, it is the concentration of the world outside.
The command cycle is connected to the two pulse of the spiritual. Panch Chakra will not be awakened, will not develop.
The root of the body is the nose of the nose is the Sun Nadi and the Chandra Nadi, but the Nadi is associated with the command cycle, it is spiritual, it is spiritual
All external practice is before awakening the command cycle. The deaf practice of the command is important, then after awakening the command cycle, it is possible to travel the inner cycle. If the command cycle does not wake up and goes inside, then nothing is going to happen, even if the whole day is closed and the whole day Sit down nothing is going to happen inside.
The practice of religion is till the command cycle, then a spiritual journey begins, whose command cycle is not awake, they will find all the things that will be nonsense.
The command cycle wakes up as a journey of another cycle
A pulse attacks. Muladhara Chakra is awakened by balance, it produces spiritual energy. The one who enters the energy in the sushumna, then this Sushumna Nadi sends energy to the five chakra, then this chakra opens. Then this Sushumna Nadi again awakens the command cycle from this Sushumna Nadi, The command cycle is the energy of the bj to the muladhara, then the only energy is found on the command cycle, then the command of the command is complete.
Eda Pingala Nadi is connected to the muladhara below the command cycle. Here the energy balance in the muladhara becomes DC energy from the energy, it enters the corresponding in the form of neutron energy. As this energy moves up, it also changes the energy that is located in the reed, it has 33 karor joints.
Muladhara Chakra
It is the main store of both root and spiritual energy, it has four parties, four lotus petals are, these four elements are the center of four qualities, it has four parties, it has four letters. Its color is red, it is the root element which is the root element which is in the quality. There were two points in the Agaya Chakra. Four points develop from here, it is the power house of the body where electricity is generated, again electricity is also the transformation. Four points are developed here from two points of the command cycle.
Just as the command cycle leads two eyes, it makes four parts of energy, two qualities were dominant in the command cycle, now one becomes four atoms of chemistry, which is a point sex position, another point root power, body to body Gives strength, the remaining two points are spiritual, in the scripture, its god is Ganesha, which is the God of God, its god is Ganesha, the energy here is called Dakini.
This is the cycle between the anus and the penis, here the energy seeker has changed that the change enters the last question of the energy reed and that change does not happen, then the work goes out through sex of the penis.
If this energy cares in work, then this is the work of lust, anger anger, greed, ego, the world becomes rooted,
This energy changes here, then this energy enters the corresponding, this is Brahmacha
Work Vasan rage, fascination, greed all, yet it is not Brahmacharya until energy transformation is done, so in religion, you become a renunciation, then there is a lack of it when it goes away from the world.
Tyagi saints who are going to give saintly saints and alleged religious discourses, they stand away from the Muladhara Chakra, that the power house will not be operational and no problem will come, it is not called spiritual.
All this game rooted wisdom wisdom plays religious sports with wisdom.
If Kundalini was experienced energy, then it is said to be meditated on the inner talking.