मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
सो दुखो की एक दवा ये पावन नाम है साई,
मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
शिरडी से दिखे काबा मंदिर में बैठा बाबा,
चारो दिशा में चलता ज्योति का नूर बाबा,
अल्ल्हा नानक राम है प्यारा धुना तपे है साई,
मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
दीं दुखी का रखवाला साई है भोला भाला,
भटके को राह दिखाये और सत की ज्योत जलाये,
दर दर क्यों तू भटक रहा शिरडी में सारी खुदाई,
मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
इक नूर एक फरिश्ता शिरडी से जिसका रिश्ता,
मंद मंद मुस्काये और चमत्कार दिखलाये,
मनका मनका फेर ले बंदे मिल जायगे साई,
मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
जो भी इसके दर आता खाली न ये लौटाता,
अपनी रेहमत की किरपा से ये उसके भाग जगाता,
सज्जन रिया कर हर पल भज ले साई नाम सुखदाई,
मेरा हरी है साई मेरा राम है साई,
My Hari is Sai My Ram is Sai,
So a medicine for sorrows, this holy name is Sai,
My Hari is Sai My Ram is Sai,
Baba sitting in Kaaba temple as seen from Shirdi
Baba, the light of light moving in all four directions,
Allah Nanak Ram is lovely Dhuna Tape Hai Sai,
My Hari is Sai My Ram is Sai,
Sai is innocent, the caretaker of the unhappy
Show the way to the stray and light the lamp of truth,
Why are you wandering from door to door all the digging in Shirdi,
My Hari is Sai My Ram is Sai,
Ik noor an angel whose relation to Shirdi,
Smile slowly and show miracles,
Turn the bead of the bead and the men will meet you, Sai,
My Hari is Sai My Ram is Sai,
Whoever comes at its rate does not return it empty,
With the grace of his mercy, it awakens his part,
Sajjan riya kar every moment bhajan le sai naam sukhdai,
My Hari is Sai My Ram is Sai,