(तर्ज: मैं ना भूलूंगा …)
जब जब जितना माँगा तुमसे उतना दे दिया ,
तेरा शुक्रिया हो बाबा तेरा शुक्रिया
तमन्ना दिल में थी , जो पूरी तुमने करी ,
मेरी झोली खाली , वो बाबा तुमने भरी ,
सब कुछ देकर तुमने बाबा , गले लगा लिया ,
तेरा शुक्रिया ….
राह सुनी सुनी , कोई दिखा नहीं कहीं ,
साथ छोड़ा सबने , मगर तू था खड़ा वहीं ,
जग ने ठुकराया था तुमने , अपना बना लिया ,
तेरा शुक्रिया ….
भरोसा तुमसे है , आसरा तेरा है ,
सिवा तेरे बाबा , कोई ना मेरा है ,
ओ हारे का साथी तुमने , हर दम साथ दिया ,
तेरा शुक्रिया ….
रुलाया जग ने मुझे , सताया जग ने मुझे ,
हंसाकर सांवरिया , गले से लगाया मुझे ,
‘प्रियंका’ का एक एक आँसू , मोती बना दिया ,
तेरा शुक्रिया ….
(Line: I won’t forget…)
When I gave as much as I asked for,
Your ‘Thank You’ Ho Baba ‘Thank You
Tamanna was in my heart, which you have done,
My bag is empty, that Baba you have filled
By giving everything, you, Baba, have embraced you,
thank you ….
Heard the path
Everyone left with you, but you were standing there,
The world rejected you, you have made your own,
thank you ….
Trust is from you, my hope is yours,
Except your baba, ,
O Hare ,
thank you ….
cried me , hurt me ,
Laughing Saawariya , hugged me ,
Made tears of ‘Priyanka’, made ‘pearls’,
thank you ….