श्री अयोध्या जी में एक उच्च कोटि के संत रहते थे, इन्हें रामायण का श्रवण करने का व्यसन था।
जहां भी कथा चलती वहाँ बड़े प्रेम से कथा सुनते, कभी किसी प्रेमी अथवा संत से कथा कहने की विनती करते।
एक दिन राम कथा सुनाने वाला कोई मिला नहीं। वही पास से एक पंडित जी रामायण की पोथी लेकर जा रहे थे।
पंडित जी ने संत को प्रणाम् किया और पूछा की महाराज ! क्या सेवा करे ?
संत ने कहा, पंडित जी, रामायण की कथा सुना दो परंतु हमारे पास दक्षिणा देने के लिए रुपया नहीं है, हम तो फक्कड़ साधु है।
माला, लंगोटी और कमंडल के अलावा कुछ है नहीं और कथा भी एकांत में सुनने का मन है हमारा।
पंडित जी ने कहा, ठीक है महाराज, संत और कथा सुनाने वाले पंडित जी दोनों सरयू जी के किनारे कुंजो में जा बैठे।
पंडित जी और संत रोज सही समय पर आकर वहाँ विराजते और कथा चलती रहती।
संत बड़े प्रेम से कथा श्रवण करते थे और भाव विभोर होकर कभी नृत्य करने लगते तो कभी रोने लगते।
जब कथा समाप्त हुई तब संत ने पंडित जी से कहा, पंडित जी.. आपने बहुत अच्छी कथा सुनायी।
हम बहुत प्रसन्न है, हमारे पास दक्षिणा देने के लिए रूपया तो नहीं है परंतु आज आपको जो चाहिए वह आप मांगो।
संत सिद्ध कोटि के प्रेमी थे, श्री सीताराम जी उनसे संवाद भी किया करते थे।
पंडित जी बोले, महाराज हम बहुत गरीब है, हमें बहुत सारा धन मिल जाये।
संत ने प्रार्थना की कि प्रभु इसे कृपा कर के धन दे दीजिये। भगवान् ने मुस्कुरा दिया..
संत बोले.. तथास्तु.. फिर संत ने पूछा, मांगो और क्या चाहते हो ?
पंडित जी बोले, हमारे घर पुत्र का जन्म हो जाए।
संत ने पुनः प्रार्थना की और श्रीराम जी मुस्कुरा दिए।
संत बोले, तथास्तु, तुम्हे बहुत अच्छा ज्ञानी पुत्र होगा। फिर संत बोले और कुछ माँगना है तो मांग लो।
पंडित जी बोले, श्री सीताराम जी की अखंड भक्ति, प्रेम हमें प्राप्त हो।
संत बोले, नहीं ! यह नहीं मिलेगा।
पंडित जी आश्चर्य में पड़ गए की महात्मा क्या बोल गए। पंडित जी ने पूछा, संत भगवान् ! यह बात समझ नहीं आयी।
संत बोले, तुम्हारे मन में प्रथम प्राथमिकता धन, सम्मान, घर की है। दूसरी प्राथमिकता पुत्र की है और अंतिम प्राथमिकता भगवान् की भक्ति की है।
जब तक हम संसार को, परिवार, धन, पुत्र आदि को प्राथमिकता देते है तब तक भक्ति नहीं मिलती।
भगवान् ने जब केवट से पूछा की तुम्हे क्या चाहिए ? केवट ने कुछ नहीं माँगा।
प्रभु ने पूछा, तुम्हे बहुत सा धन देते है, केवट बोला नहीं।
प्रभु ने कहा, ध्रुव पद ले लो,
केवट बोला, नहीं।इंद्र पद, पृथ्वी का राजा, और मोक्ष तक देने की बात की परंतु केवट ने कुछ नहीं लिया तब जाकर प्रभु ने उसे भक्ति प्रदान की।
हनुमान जी को जानकी माता ने अनेकों वरदान दिए, बल, बुद्धि, सिद्धि, अमरत्व आदि परंतु उन्हे प्रसन्नता नहीं हुई।
अंत में जानकी जी ने श्री राम जी का प्रेम, अखंड भक्ति का वर दिया।
प्रह्लाद जी ने भी कहा की हमारे मन में मांगने की कभी कोई इच्छा ही न उत्पन्न हो तब भगवान् ने अखंड भक्ति प्रदान की।
जय श्री सीताराम
!! जय श्री राम
करूँ राम से प्रार्थना, दें तुमको आनंद।
फूल भरी हो जिंदगी, और रहो सानंद।।
!! जय श्रीराम!!
राम जन्म चोपाई मै
स्वर्ण भूमि का कण -कण सारा, राम जन्म से मन है प्यारा।
परम अयोध्या सरयू बहती, पावन दीप जलाओ कहती।।
हर्षित होते सब नर नारी, करे आरती बने पुजारी।
ढोल नगाड़े बजते मंदिर, शंख सुहाने बजते अंदर।।
दशरथ के घर खुशियाँ आई,माँ कौशल्या है हरषाई।
दान दक्षिणा करें विदाई, पावन प्रथा वहीं से आई।।
परम सुहाना पर्व मनाए, नाचे गाए भजन सुनाए।
पुष्प देवता नित्य उड़ाए, सकल अयोध्या खुशबू आए।।
राम लला दर्शन नित करना, जल थल नभ पावन नित बहना।
सुख सागर दौड़ा जब आए, महिमा सृष्टि वहीं सुनाए।।
पायल घुंघरु सुंदर बाजे, दशरथ का मन वहीं विराजे।
शंकर दर्शन करने आए, शीश झुकाते राघव गाए।।
ठुमक- ठुमक कर राघव चलते, समय सुहाना देखा ढलते।
बचपन की लीला है प्यारी, लिखे नित्य ही भावुक सारी।।
परम भक्त है राम दुलारा,करें तैयारी लागे प्यारा।
राम नाथ जी शीश झुकाए, महिमा गाए हमें हँसाए।।
!! When does devotion get !!
Sri Ayodhya ji lived in a high -quality saint, he had addiction to listen to the Ramayana.
Wherever the story goes, he used to listen to the story with great love, sometimes requested to tell a story to a lover or a saint.
One day no one was found to narrate Ram Katha. From the same pass, a Panditji was carrying the pothi of Ramayana.
Pandit ji bowed to the saint and asked, Maharaj! What to serve?
The saint said, Panditji, tell the story of Ramayana, but we do not have money to give Dakshina, we are Fakkad Sadhu.
There is nothing but garland, lame and kamandal and we also want to listen to the story in solitude.
Pandit ji said, okay Maharaj, saint and Pandit ji, both of them sat in Kunjo on the banks of Saryu ji.
Panditji and Saint would come and sit there at the right time every day.
The saints used to listen to the story with great love and sometimes they would start dancing and sometimes we would cry.
When the story ended, the saint told Panditji, Panditji .. You narrated a very good story.
We are very happy, we do not have money to give Dakshina, but you ask what you want today.
The saint was a lover of Siddha Koti, Mr. Sitaram ji also used to communicate with him.
Pandit ji said, Maharaj, we are very poor, we should get a lot of money.
The saint prayed that the Lord please give it money. God smiled ..
The saint said .. Aastu .. Then the saint asked, ask what else do you want?
Panditji said, our son son should be born.
The saint again prayed and smiled Shri Ram ji.
The saint said, Aastu, you will have a very good knowledgeable son. Then the saint said and if you want to ask for something, then ask for something.
Pandit ji said, we get the unbroken devotion of Shri Sitaram ji, love.
The saint said, no! It will not be found.
Pandit ji was surprised as to what Mahatma said. Pandit ji asked, Saint God! This was not understood.
The saint said, the first priority in your mind is money, respect, home. The second priority is the son and the last priority is the devotion of God.
As long as we give priority to the world, family, wealth, son etc., devotion is not available.
When God asked Kewat, what do you want? Kewat did not ask for anything.
God asked, gives you a lot of money, Kewat did not say ..
Prabhu said, take the post of pole,
Kewat said, no .. talked about giving Indra position, the king of the earth, and even salvation, but the Kewat did not take anything, then the Lord gave him devotion.
Janaki Mata gave Hanuman ji many boon, force, intellect, accomplishment, immortality etc. but he was not happy.
In the end, Janaki ji gave the love of Shri Ram ji’s love, unbroken devotion.
Prahlad ji also said that when there is no desire to ask in our mind, then God gave unbroken devotion.
Jai Shri Sitaram
, Jai Shri Ram !!
I pray to Rama, give you pleasure.
Life is full of flowers, and stay like
, Jai Shri Ram!!
Ram birth chaupai
Particle of golden land -Sara, Ram is born from birth to love.
Param Ayodhya Saryu flows, burn the pure lamp.
All the male women are happy, the priests become a Aarti.
Dhol drums ringing temples, conch pleasant inside.
Happiness came to Dasaratha’s house, mother Kaushalya is Harshai.
Donate Dakshina Farewell, the holy system came from there.
Celebrate the festival of supreme pleasure, narrate hymns sung.
The flower deity blows the destiny, the gross Ayodhya fragrance came.
Ram Lala darshan, water is flowing
When the ocean ran the ocean, he told the glory there.
Payal Ghungru Sundar Baje, Dasaratha’s mind is there.
Shankar came to see, singing the head and singing Raghav.
Thumak- Raghav walking and walking, saw pleasure.
Leela of childhood is dear, written every day.
Rama is a great devotee, Rama Dulara, prepare preparation.
Ram Nath ji bowed the head, sang glory to us.