मां पुत्र से अनेक विषय पर बात करती हैं मां देखती पुत्र मे पुत्र नहीं है। जिस पुत्र को मै ममता की छाव देती थी जिस पुत्र को मैने बनाया था। वह पुत्र पुत्र मे नहीं है। जिसके जीवन को मै पुरण मानती थी वह जीवन है ही नहीं। मां सोचती है जिस पुत्र पर मै गर्व करती थी। वह नहीं है। पुत्र के अपने शब्द और विचार नहीं है। पुत्र के पास अपना कुछ भी दिखाई नहीं देता है। पुत्र कहता मां कुछ खरीदना है। मां को पुत्र मे पुत्र दिखाई देता तब अपने मन की बात करती। जब वह है ही नहीं तब मां का दिल इतना छोटा नहीं। मां दिल को टटोलती है पुत्र दिल का कितना धनी हैं। दिल तो है ही नहीं। मां के लिए वस्तु विशेष का कोई महत्व नहीं है। मां का धन पुत्र के दिल बङे मे है। वह पुत्र में दिखाई नहीं देता है। पुत्र का दिल बङा होगा। तब भी मां कुछ नहीं लेना चाहती हैं। वह नहीं चाहती पुत्र अन्य के विचार पर कुछ दे । मां बाहरी चमक को वास्तविक जीवन नहीं समझती है। वह कहती है। हंसी अपनी होगी तब जीवन लहराएगा। हंसी अन्य के माध्यम की होगी तब जीवन सिकुड़ता जायेगा। भीतर से खोखले होते जायेंगे। अन्य के माध्यम की हंसी एक झोंका है। अपने भीतर की हंसी जीवन को खुशियों से महकाती है। मां देखती है पुत्र में पुत्र नहीं है पुत्र है ही नहीं तब किससे अपनापन दिखाऊ। पुत्र कहां चला गया। पुत्र बाहरी चमक में खो गया। mobile, lebtop, ok google ने हमारे मन मस्तिष्क पर गहरा अघात किया है। हम हर चीज़ को सर्च मार कर करना चाहते हैं। माइंड से जितना कार्य करते हैं mind sharp रहेगा ।भारतीय ऋषि मुनियों का ध्यान देखो। हमारे मस्तिष्क में बहुत बड़ी पावर है।आत्म विश्वास हमारे जीवन की पुंजी है।
जो अपने सहायक बन जाते हैं। वो समाज कल्याण के मार्ग पर चलते हैं। हम अपनी सुझबुझ को कमजोर कर देते हैं तब हममे हमारे जीवन की खुशी शांति और आनंद भी छिन जायेगा। जीवन की प्रगति शीलता के लिए हम अपने भीतर झांक कर देखते रहे। मुझमें मेरा सल्फ कोन्फीडन्स है या नहीं। अपने आप से कार्य करते रहे। अधिनता किसी भी प्रकार की हो चाहे mobile की हो हमारे अन्तर्मन को चोट पहुंचाएगा । वह दिमाग को दिमक की तरह खत्म कर देगी। मोह और प्रेम में यही फर्क है। मोह इन्सान के जीवन को खत्म कर देता है प्रेम इन्सान को बनाता है प्रेम का विशालतम रूप है मोह बोना है। उठो जागो सवेरा हुआ है जय श्री राम अनीता गर्ग
पुत्र मे पुत्र को ढुढती है मां
- Tags: पुत्र मां
Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email












