मेरे कृष्ण कन्हैया रे,
ओह मुरली बजाइयाँ रे,
मेरे भी कुछ सोच लो तुम,
कोई न सहारा है तुझे दिल से पुकारा है,
मेरा भी कुछ सोच लो तुम,
जब से आया जग में बड़े दुखड़े देखे है ,
अब और न सेह पाउ कैसे ये लेखे है.,
कुछ दया मेरे पे भी कर देदे खुशियों का वर,
मेरा भी कुछ सोच लो तुम,
अपनाया किसे ने ना सब ने ठुकराया है,
यह साथ कोई न दे रो रो के सुनिया है,
कैसी दुनिया दारी पड़ रही बड़ी भारी,
मेरा भी कुछ सोच लो तुम,
कैसा मेरा जीवन है कुछ समज न पाया मैं,
मेरे मालिक सुन ले तू तेरे द्वार पे आया मैं,
आ मुझ पे कर्म कमा जसम को भी पार लगा,
मेरा भी कुछ सोच लो तुम,
My Krishna Kanhaiya Ray,
Oh murli bajaiyan re,
Think of me too, you
There is no support, you have called from the heart,
Think of me too, you
Ever since I have seen great sorrows in the world,
Now no more seh pow how is this article.,
Give me some mercy too, the bride of happiness,
Think of me too, you
Who has adopted or has rejected everyone,
It’s listening to someone who does not give or cry with you,
How heavy is the world,
Think of me too, you
How is my life, I could not understand anything,
Listen, my lord, I came to your door
Come karma on me, even jasam got a cross,
Think of me too, you