जीवन की सूनी राहों में जब जब दिल घबराता है
खाटू वाला हाथ पकड़ कर मुझको राह दिखता है
मेरी हर दुःख तकलीफों को सेठ शीमा ने टाला है
आधी रात को भी बाबा ने आकर मुझको संभाला है
मुश्किल के आने से पहले श्याम मेरा आ जाता है
खाटू वाला हाथ पकड़ कर मुझको राह दिखता है
ये दुनिया है मौसम जैसी पल में रंग बदलती है
जिनके सितारे आसमानो में उनके साथ ही चलती है
हम जैसे टूटे तारो का श्याम ही साथ निभाता है
खाटू वाला हाथ पकड़ कर मुझको राह दिखता है
मुझ जैसे कंकर को तूने मोती का स्वरुप दिया
बिन मांगे ही श्याम सलोने तूने मुझको खूब दिया
आज तुम्हारे दम पे माधव दुनिया में इतराता है
खाटू वाला हाथ पकड़ कर मुझको राह दिखता है
In the deserted paths of life, when the heart panics
Holding Khatu’s hand shows me the way
Seth Sheema has avoided all my sorrows
Baba has come and taken care of me even in the middle of the night.
Shyam comes to me before trouble comes
Holding Khatu’s hand shows me the way
This is the world, it changes color in a moment like the weather
Whose stars walk with them in the sky
Like us, only the darkness of broken stars plays with
Holding Khatu’s hand shows me the way
You gave the form of a pearl to a pebbler like me
Shyam Salone you gave me a lot without asking
Today Madhav enters the world on your own
Holding Khatu’s hand shows me the way