श्याम मेरी ज़िंदगी का तू एहसान सफर कर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा करम कर दे,
दर दर की मैंने खाई है ठोकर क्या तू नहीं जाने रे,
हारे का सहारा बन तू प्यार ब्रहम भर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा करम कर दे,
अनहोनी को होनी कर दे क्या मैं नहीं जानू रे,
कर के करिश्मा इस दुनिया का दूर ब्रह्म कर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा करम कर दे
पल भर में बाबा हरता है दुःख को दुनिया में,
सूरज रोहतिया के जीवन का सारा दुःख हर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा करम कर दे
Shyam, you do the favor of my life,
Oh dear, do something like this,
I have eaten stumbling block, don’t you know?
Be the support of the loser, you fill the love brahm,
Oh dear, do something like this,
Let the untoward happen, don’t I know?
By doing charisma, make Brahma away from this world,
Oh dear, do something like this
In a moment, Baba removes sorrow in the world,
May Suraj remove all the sorrows of Rohtia’s life,
Oh dear, do something like this