साईं मेरे मन में है साई मेरे तन में है,
जिधर भी देखु साई कण कण में है,
भक्तो का तू ही रखवाला परम मनोहर हिर्दय विशाला,
साईं मेरे मन में है साई मेरे तन में है,
जो तेरा मन से ध्यान लगाये,
उसका जीवन सफल हो जाये,
जो शीश तेरे चरणों में झुकाये,
समजो तीर्थ धाम वो हो आये,
करे साई कल्याण साईं मेरे मन में है साई मेरे तन में है,
आँखों से तेरी प्रेम ही बरसे दर्शन को अब ये नैन ये तरसे,
आये हम सब द्वार तुम्हारे,
हर लो ये दुःख दर्द हमारे,
करो साई उधार,
साईं मेरे मन में है साई मेरे तन में है,
Sai is in my mind Sai is in my body,
Wherever I look, Sai is in every particle,
You are the guardian of the devotees, the most beautiful heart Vishala,
Sai is in my mind Sai is in my body,
Who meditates on your heart,
May his life be successful,
The one who bows his head at your feet,
Understand that the pilgrimage destination has come,
Kare Sai Kalyan Sai is in my mind, Sai is in my body,
Your love rained down on your eyes,
We all come to your door,
Take away our sorrow and pain,
Karo Sai Borrow,
Sai is in my mind Sai is in my body,