सांवरा है तो मुमकिन हैं
हर रात दिवाली है मेरी होली हर एक दिन है
हो सांवरे तू है तो मुमकिन है
जब जब तेरी चौखट कोई सर आकर झुक जाए
उस प्रेमी की खातिर वक़्त का पहिया रुक जाए
मरते हुए प्रेमी को भी मिल जाता जीवन है
ओ सांवरे तू है तो मुमकिन है
तूफानों में नाव चले पतझड़ में फूल भी खिल जाएँ
बीच भवर में डोल रही नैया को किनारा मिल जाये
तुझ जैसा गर मांझी हो तो मुझको क्या ग़म है
ओ सांवरे तू है तो मुमकिन है
चाहे जैसी कठिन घडी तेरी कृपा से टल जाए
तेरी राह पे चलके बाबा हर एक मंज़िल मिल जाए
तेरे होते रोमी को ना रहती उलझन है
ओ सांवरे तू है तो मुमकिन है
If it is sawara then it is possible
every night is diwali my holi is every single day
Yes it is you, it is possible
Whenever someone bows down on your door
Stop the wheel of time for that lover
Even a dying lover gets life
Oh well you are possible
Boat sails in storms, flowers bloom in the fall
Naya, who is swinging in the middle of the house, should get the edge
What is wrong with me if I am a manjhi like you
Oh well you are possible
No matter how difficult the hour may be by your grace
Baba walk on your path, may you get every destination
Without you, Romi would not be confused
Oh well you are possible