अपना हरी है हज़ार हाथ वाला ओ दीन दयाला,
मैं कहता डंके की चोट पर ध्यान से सुनियो लाला,
अपना हरी है हज़ार हाथ वाला ओ दीन दयाला,
कौन बटोरे कंकर पत्थर जब हो हाथ में हीरा,
कंचन सदा रहेगा कंचन और कथीर कथीरा,
साँच के आगे झूठ का निकला हर दम यहाँ दिवाला,
अपना हरी है हज़ार हाथ वाला ओ दीन दयाला
कोई जुका नहीं सकता जग में अपने प्रभु का झंडा ,
जो उसको छेड़े गा उसके सिर पे पड़े गा डंडा,
युगो युगो इस धरती पर इसी का है बोल बाला,
अपना हरी है हज़ार हाथ वाला ओ दीन दयाला
O Deen Dayala, the one with thousand hands is your green,
I say listen carefully to the injury, Lala,
O Deen Dayala, the one with thousand hands is your green,
Who collects pebbles when there is a diamond in hand,
Kanchan will always be Kanchan and Kathir Kathira,
In front of the mold all the lies turned out to be insolvency here,
O Deen Dayala who has a thousand hands
No one can hang the flag of his lord in the world,
Whoever teases him, his stick fell on his head,
Yugo Yugo, this is the word on this earth,
O Deen Dayala who has a thousand hands