ऊचे पहाड़ो पे बाबा का धाम निराला है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,
कठिन राह है रहते यहाँ पे मेरे बाबा बर्फानी,
जो भी जाता दर्शन देते उसको जग के कल्याणी,
सच कहती हु खुलता वह पे किस्मत का ताला है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,
महादेव के नाम से बड़ा दूजा कोई नाम नहीं,
अमरनाथ जी धाम से बढ़कर जग में कोई धाम नहीं,
पूजा कहती है मेरे मन में शिव का शिवालया है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,
Baba’s abode is unique on the high mountains.
Those who have gone to Amarnath are lucky,
It is a difficult road, stay here my Baba Barfani,
Whoever gives darshan to the world’s Kalyani,
Telling the truth, there is a lock of luck on it,
Those who have gone to Amarnath are lucky,
There is no name bigger than the name of Mahadev.
There is no other place in the world than Amarnath ji Dham.
Pooja says, “I have a pagoda of Shiva in my mind.
Those who have gone to Amarnath are lucky,