मैं खाटू वाले से मांगू क्या जब बिन बामंगे ही पाया है
मैं तेरा दर न छोडूंगा मुझे तेरा सहारा है
मैं जब भी आया दर तेरे मुझे एक तू ही भय है
तेरी चौखट ही बाबा मैंने सब कुछ ही पाया है
मैंने देखा तेरा जलवा तू गिरतों को उठता है
तू जिसपे मोर छड़ी धार दे वो भाव सागर तर जाता है
आसरा तेरा है बाबा भरोसा तेरा पाया है
मुझे अपनों ने ठुकराया तूने रिश्ता निभाया है
ना धन दौलत की है आशा ना कोई ही अभिलाषा है
संजय संग सन्नी भी बाबा तेरे दरबार आया है
Should I ask from the Khatu Wale, when I have found it without any hesitation
I will not leave your rate, I am your support
Whenever I came, I have only one fear of you
Your door frame is the only Baba I have found everything
I saw your light, you rise to the falls
On whom you sharpen a peacock stick, that feeling gets submerged in the ocean.
Aasra is yours Baba trust is your found
I have been rejected by my loved ones, you have fulfilled the relationship
There is neither hope for wealth nor any desire
Baba has also come to your court with Sanjay.