माँ बाप के चरणों में , बसे तीर्थ सारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है
चमड़ी उतार अपनी चाहे जूती बनवाये
इनके एहसानो का , बदला न चुका पाये
बहुतो ने सेवा कर , निज जन्म सुधारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है
कष्टों को सह कर भी , ये बालक को पाले
खुद भूखे रहकर भी , उसके मुख डाले
राते काली कर के , बालक को दुलारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है
माँ बाप की कृपा से , ये मनुष्य जन्म मिला
इनकी गोदी में ही , जीवन का फूल खिला
दुख सह कर बालक की , तकदीर सवारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है
भूलन त्यागी कहता , कोई इन्हें सताओ ना
कर्मो से तुम अपने , दिल इनका दुखाओ ना
ये ईश्वर से बड़के , कहते गुणी सारे है
वो सब कुछ पा जाते , जो इनके प्यारे है
All the pilgrimages are situated at the feet of the parents.
They get everything they love
Take off your skin and make your own shoes
Couldn’t repay their favors
Many people have improved their births by doing service.
They get everything they love
Even after enduring the hardships, she takes care of the child
Starving himself, put his face
By making the night black, the child is caressed
They get everything they love
By the grace of parents, this man got birth
In their lap, the flower of life blossomed
After suffering the child, the fate is riding
They get everything they love
Forgetting Tyagi says, no one should persecute them.
Do not hurt your heart with your deeds
He is older than God, says everyone is virtuous
They get everything they love