मुझे तेरे खाटू धाम आना है
वहीँ मेरा ठिकाना है
तेरे चरणों की रज्ज मिले मुझको
तेरी भक्ति को पाना है
तू मुझे बुलाएगा सीने से लगाएगा
श्याम श्याम कहता आऊंगा तेरे दर
चरणों से लिपट कर के देखूंगा मैं जी भर के
कदमो में तेरे मैं रख दूंगा सर
हाथ तेरा मेरे सर धराना है
वहीँ मेरा ठिकाना है
श्याम श्याम कहकर तेरा निशान लेकर के
जब खाटू नगरी में आऊंगा
खाटू धाम की माटी माथे पर लगाकर के
राधा की हवेली में जाऊँगा
वहां तेरा भजन सुनाना है
वहीँ मेरा ठिकाना है
बरसने लगी किरपा धाम पे बुलाया है
देखने लगा श्याम जी भर के
चरणों से उठा कर के सीने से लगाया है
शर्मा मेरा हाथ तेरे सर पे
जा तुझे मेरा भजन गाना है
वहीँ मेरा ठिकाना है
I want to come to your Khatu Dham
there is my place
May I get the glory of your feet
to get your devotion
you will call me
Shyam Shyam will tell you
I will look after my feet
Sir I will keep you in my feet
Your hand is holding my head.
there is my place
Taking your mark by saying Shyam Shyam
When will come to Khatu city
By applying the soil of Khatu Dham on the forehead
will go to radha’s mansion
there is your hymn to be heard
there is my place
It started raining, Kirpa has called on the dham
Shyam ji started seeing
Raised from the feet and put it on the chest
Sharma Mera Haath Tere Sir Pe
go you want to sing my bhajan
there is my place