जिनका मेरी मैया से लगाव हो गया
दूर ज़िन्दगी का हर अभाव हो गया
नदी वो मिली है सागर में जा ज़रूर
जिसका ठीक राह पे बहाव हो गया
जो भी बैठे है माँ की कश्ती में
लग जाए चार चाँद हस्ती में
जो भी गुण मैया के गाते हैं
उनके चर्चे है गली बस्ती में
ज़िन्दगी में उनके बदलाव हो गया
जिनका मेरी मैया से …………..
जिनको दादीजी का सहारा है
उनका मंझधार है किनारा है
जो भी भक्ति करे है मैया की
कभी हिम्मत नहीं वो हारा है
हर हाल में खुश रहने का सहाव हो गया
जिनका मेरी मैया से …………..
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
माँ के जो भी करीब होते हैं
जो भी हाँ दूर झुंझुनू वाली से
वो बड़े बदनसीब होते है
भक्तों जिनका मैया से अलगाव हो गया
ज़िन्दगी में उनके तनाव हो गया
जिनका मेरी मैया से …………..
who fell in love with my love
Every absence of life has gone away
The river is found, definitely go to the ocean
who flowed on the right track
Whoever is sitting in mother’s kayak
Let’s take four moons in celebrity
Whatever virtues sing of Maya
their discussions are in the street
changed his life
Whose from my love………….
those who support grandma
their middle is the edge
Whoever does devotion to Maya
never dare he lost
It’s always easy to be happy
Whose from my love………….
they are very lucky
who are close to mother
whatever yes away from Jhunjhunu Wali
he is very unlucky
Devotees who got separated from Maya
their stress in life
Whose from my love………….