मांग कर देख लो मन में जो ख़ास है
ऐसा क्या जो नहीं श्याम के पास है
तेरी मोहब्बत में दम है गर सच्चा है प्यार तेरा
सच मानो ये खुशियों से भर देंगे भण्डार तेरा
नहीं असंभव कुछ भी है यहाँ तेरा मन है कहाँ
मितला उनको यहाँ चरणों के जो पास है
ऐसा क्या जो नहीं श्याम के पास है
जीवन के राहें कठिन ये आसान बना देंगे
दे आँखों के तू आंसू ये मुस्कान बना देंगे
ये यारों के सच्चे यार हैं दिलदार हैं
उनको मिलता यहाँ चरणों के जो पास है
ऐसा क्या जो नहीं श्याम के पास है
इनकी ज़मी इनका गगन इनका दिल इनकी धड़कन
तारें सितारे इनके है अग्नि जल और ठंडी पवन
चाँद और सूरज जीवन और मरण ये तन मन धन
मुझमे जो चल रही इनकी हर सांस है
ऐसा क्या जो नहीं श्याम के पास है
ये करुणा के सागर है हम सागर के हैं मोती
मिट जाता है अँधियारा जब जलती इनकी ज्योति
मांग बेधड़क झोली फैलाकर खाटू जाकर
जिसने पाया यहाँ उनको विश्वास है
ऐसा क्या जो नहीं श्याम के पास है
Ask and see what is special in your mind
What is there that Shyam does not have?
Your love is strong, but true love is yours
Believe it will fill your store with happiness
nothing is impossible here is your mind
Mitla to those who are here near the feet
What is there that Shyam does not have?
Life’s paths are difficult, they will make it easy
Give your eyes tears will make you smile
These are true friends of friends.
They get it here near the feet
What is there that Shyam does not have?
Their ground, their sky, their heart, their heartbeat
Stars and stars are theirs, fire water and cold wind
moon and sun life and death this body mind wealth
Every breath that’s going on in me
What is there that Shyam does not have?
This is the ocean of compassion, we are the pearls of the ocean
The darkness disappears when their light burns
By spreading the demand fearlessly, going to Khatu
whoever found it here they believe
What is there that Shyam doesn’t have?