खाटू में आने वाले को भरपूर दिया है
किसी को आजकल मगर ज़रूर दिया है
खाटू से लौटते हुए हर भक्त ने कहा
बाबा ने मेरी अर्ज़ी को मंज़ूर किया है
किसी को आजकल मगर ज़रूर दिया है
हारे का सहारा है हार करके आये जो
रंक को भी श्याम ने हुज़ूर किया है
किसी को आजकल मगर ज़रूर दिया है
खाटू के दर पे किरपा की बारिश में भीग लो
सागर कहीं पे और कहीं पे बूँद दिया है
किसी को आजकल मगर ज़रूर दिया है
हर पल दिखा रहा है श्याम अपना करिश्मा
बिट्टू की साड़ी मुश्किलों को दूर किया है
किसी को आजकल मगर ज़रूर दिया है
The one who comes to Khatu has been given plenty
given to someone nowadays
While returning from Khatu, every devotee said
Baba has accepted my request
given to someone nowadays
The support of the loser is the one who came after losing
Shyam has also accepted the rank.
given to someone nowadays
Get drenched in the rain of kirpa at the rate of Khatu
The ocean has dropped somewhere and somewhere
given to someone nowadays
Shyam is showing his charisma every moment
Bittu’s saree has removed the difficulties
given to someone nowadays