जिसकी रक्षा को मैया तैयार हो गयी,
उसकी इस भव से तो नईया पार हो गई,
जिसकी रक्षा को मैया तैयार हो गयी
भक्तो का संसार में मैया तू ही इक सहारा है,
उसे कभी न कष्ट मिले माँ जिस पे प्यार तुम्हारा है,
जिस की अर्जी चरणों में स्वीकार हो गई,
उसकी इस भव से तो नईया पार हो गई,
जिसकी रक्षा को मैया तैयार हो गयी,
मन की मुरादे पूरी होती तेरे पूजन से मियां ,
जाए न दर से खाली कोई भर्ती झोली तू मैया,
जिस पर भी माँ की किरपा अपार हो गई,
उसकी इस भव से तो नईया पार हो गई,
जिसकी रक्षा को मैया तैयार हो गयी,
कौन स्माले मुझको भव से वो मेरी वरदानी माँ,
डूभ न जाए कही भवर में कश्ती मेरी भवानी माँ,
जिसके लिए माँ सिंह पे सवार हो गई,
उसकी इस भव से तो नईया पार हो गई,
जिसकी रक्षा को मैया तैयार हो गयी,
To whom Maya was ready to protect,
With this feeling of hers, the new world has passed.
To whom Maya is ready to protect
Maya you are the only support in the world of devotees.
May he never get hurt, the mother on whom your love is,
whose application was accepted in stages,
With this feeling of hers, the new world has passed.
To whom Maya was ready to protect,
The wishes of the mind would have been fulfilled by your worship, Mian,
Do not leave any recruitment bag empty at the rate, you maya,
On which the mother’s mirpa became immense,
With this feeling of hers, the new world has passed.
To whom Maya was ready to protect,
Who knows me from the feeling that she is my boon mother,
Do not get drowned somewhere in the boat my Bhavani mother,
For which the mother rode on the lion,
With this feeling of hers, the new world has passed.
To whom Maya was ready to protect,