दादी बताओ यही लिखा है क्या मेरी तकदीर में,
मुझे दिखाई दोगे क्या केवल अपनी तस्वीर में,
तस्वीर से बहार आओ ना अपनी इक झलक दिखाओ न,
गले से लगा लो मुझे मावड़ी
जब जब भी देखी मैंने दादी तुम्हारी सूरत है,
बढ़ ती जाए दिल में मेरे तुम से मिलने की चाहत है ,
मेरे दिल की प्यास बजाओ न,
इक बार करीब आ जाओ न
गले से लगा लो मुझे मावड़ी
यु तो सपने में मेरा तुमसे मिलना हो जाता है,
पर सपना तो सपना है टूटे तो दिल गबराता
सपने को सच कर जाओ न मेरे सिर पे हाथ फिराओ ना,
गले से लगा लो मुझे मावड़ी
दादी अपने बेटे को तुम इतना तो अधिकार दो,
सोनू तुम को कुल देवी मुझे दर्शन तुम इक वार दो,
बचो को यु तरसाओ ना जरा प्रीत की रीत निभाओ न,
गले से लगा लो मुझे मावड़ी
Tell grandma, is this written in my destiny?
Will you see me only in your picture,
Come out of the picture, do not show your glimpse nor,
hug me mawdi
Whenever I saw your face, grandmother
I want to meet you in my heart increasing,
Don’t make my heart thirsty,
don’t come close once
hug me mawdi
Yu so in my dream I get to meet you,
But if the dream is a dream, then the heart breaks
Make the dream come true, don’t turn your hand on my head,
hug me mawdi
Grandma give your son so much right,
Sonu to you Kul Devi, you give me one blow,
Children don’t love you, don’t just follow the custom of love,
hug me mawdi