उपकार मुझपे इतना कर देना श्याम बाबा,
मेरा नाम प्रेमियों में लिख लेना श्याम बाबा,
माना मेरे दुखो का हल भी कुछ नहीं है,
पर आप के लिए तो मुश्किल भी कुछ नहीं है,
अब दुःख जन्म जन्म के हर ले न श्याम बाबा,
मेरा नाम प्रेमियों में लिख लेना श्याम बाबा,
अर्जी पे गौर देना मत देना आले टाले,
कहते है मुझको पागल सारे जमाने वाले,
मेरे दिल में अपनी भक्ति भर दे न श्याम बाबा,
मेरा नाम प्रेमियों में लिख लेना श्याम बाबा,
जाऊ मैं किस के दर पे दुनिया है झूठा सपना,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है अपना,
मेरे सिर पे हाथ अपना रख दे न श्याम बाबा,
मेरा नाम प्रेमियों में लिख लेना श्याम बाबा,
तन मन है तेरे अर्पण राधा रमन बिहारी,
तेरी शरण पड़े है सभी दीं और अनाड़ी,
भजनो के लिए मीठा स्वर देना श्याम बाबा,
मेरा नाम प्रेमियों में लिख लेना श्याम बाबा,
Do me a favor Shyam Baba,
Write my name among lovers Shyam Baba,
Believe there is no solution to my sorrows,
But there is nothing difficult for you,
Now take every birth of sorrow, neither Shyam Baba,
Write my name among lovers Shyam Baba,
Don’t pay attention to the application
They say I am crazy all the time,
Don’t fill your devotion in my heart, Shyam Baba,
Write my name among lovers, Shyam Baba,
Go, at whose rate the world is a false dream,
I have no one except you,
Don’t put your hand on my head, Shyam Baba,
Write my name among lovers, Shyam Baba,
Tan Man Hai Tere Arpan Radha Raman Bihari,
All the humble and clumsy are lying in your shelter,
Shyam baba to give sweet voice for bhajans,
Write my name among lovers, Shyam Baba,