ए श्याम तेरी बंसी की कसम, हम तुमसे मोहोबत कर बैठे ।
इस दिल के सिवा कुछ और न था, यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे ॥
हम रंग गए तेरे रंग में, ओ सावरे सुन ले अरज मेरी ।
कुछ खोया भी कुछ पाया भी, तेरी प्रीत से झोली भर बैठे ॥
पलकों में छिपा कर श्याम तुझे तन मन कुर्बान किये बैठे हैं ।
पकड़ा जब तेरे दामन को, जीने का सहारा कर बैठे ॥
मगरूर हुआ क्यूँ कर लेकिन, जरा सामने आ सूरत तो दिखा ।
कमजोर है दिल दीवाने का, श्याम इतना किनारा कर बैठे ॥
तस्वीर को तेरी जब देखा, मदहोश हुआ, बेहोश हुआ ।
देखा जब तेरी सूरत को सजदे में जुकाए सर बैठे ॥
O Shyam teri bansi ki swear, we sat in love with you.
There was nothing other than this heart, this heart also sat with you.
Hum Rang Gaye Tere Rang Mein, Oh Savare Sun Le Arj Meri.
Lost something and found something, sat down with your love.
Hiding in the eyelids, Shyam is sacrificing you body and mind.
When caught on your arm, sitting on the support of life.
Why did he become arrogant, but, a little came in front, the face was visible.
Weak heart is crazy, Shyam is sitting on the sidelines.
When I saw your picture, I became intoxicated, fainted.
When I saw your face, my head was bowing down in the sajda.