आप मेरे घर में आये प्रभु,
हर लिए तूने दुःख सारे प्रभु ।
तू ही राधा तू ही है श्याम,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
तेरा ही चर्चा तेर ही नाम,
तू ही बनाये सब के बिगड़े काम ।
तू ही है सबका पालन हार,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
मैंने है अब बस तुझको ही माना,
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना ।
तुझको है सारे वेदों का ग्यान,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
तेरे ही दर पे जो भी आया,
सब का बेडा पर कराया ।
तेरी ही लीला है अपरम पार,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
तीन पग में तूने सृष्टि को नपाया,
अर्जुन को सही मार्ग दिखाया
महाभारत में दिया गीता का ज्ञान,।
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
माखन चोर के सब को रुलाया,
मटकी फोड़ सखियो को सताया ।
कंस को मार किया तूने बड़ा काम,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
कालिया नाग के अहंकार को मिटाया,
पर्वत को इक उंगली पर उठाया ।
तूने ही किया रासलीला का काम,
गुण मैं गाउँ तेरे सुबहो श्याम ॥
You came to my house Lord,
For every reason you have sorrow, all Lord.
You are Radha, you are Shyam,
I will sing your virtues in your morning.
Your discussion is your name,
You make everyone’s bad work.
You are the one who defeats everyone,
I will sing your virtues in your morning.
I have now only believed in you,
No matter what this era says.
You have the knowledge of all the Vedas,
I will sing your virtues in your morning.
Whoever came at your rate,
Got everyone on the fleet.
Your only leela is the supreme par,
I will sing your virtues in your morning.
You measured the world in three steps,
showed Arjuna the right path
Knowledge of Gita given in Mahabharata.
I will sing your virtues in your morning.
The butter thief made everyone cry,
Tormented friends by bursting the pot.
You did a great job by killing Kansa.
I will sing your virtues in your morning.
Eliminated the ego of Kaliya Nag,
Raised the mountain on one finger.
You only did the work of Rasleela,
I will sing your virtues in your morning.