परिस्थिति कैसी भी हो पर जीवन में प्रभु के ऊपर अपने विश्वास को सदैव बनाए रखना।जीवन की समस्याएं चाहे पर्वत जितनी बड़ी ही क्यों ना हो मगर पूर्ण समर्पण और विश्वास के साथ यदि उस प्रभु की शरण ग्रहण की जाती है तो आपकी वह समस्या प्रभु अपने बायें हाथ की छोटी ऊंगली पर भी बड़ी सहजता से उठा लेते हैं।
जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में उस प्रभु की स्मृति बनी रहे ऐसा अभ्यास बनाना चाहिए। आपकी कोई समस्या आपके लिए बहुत बड़ी हो सकती है पर उस प्रभु के लिए वह बहुत-बहुत छोटी और नगण्य जैसी ही है।
प्रभु तो शरणागत वत्सल हैं, प्रणतपाल हैं। जब सच्चे हृदय से पूर्ण विश्वास के साथ उस प्रभु की शरणागति जीवन में आ जाती है, तो फिर हमारे जीवन की समस्याओं का पहाड़ उस प्रभु द्वारा अवश्य उठा लिया जाता है। हमें भी ब्रजवासी जनों की
भांति जीवन की प्रत्येक समस्या के पूर्ण समाधान के लिए केवल प्रभु शरणागत होना आना चाहिए
।
Whatever may be the situation, always maintain your faith in God in life. Even if the problems of life are as big as a mountain, if you take refuge in God with full dedication and faith, then your problems will be solved by God. Can pick it up easily even on the little finger of the left hand.
One should make it a practice to remember that Lord in every situation of life. Any problem of yours may be very big for you but for God it is very small and negligible.
God is the one who surrenders to you and is your lover. When we surrender our lives to that Lord with full faith with a true heart, then the mountain of problems in our life is definitely lifted by that Lord. Like the people of Braj, we should know how to surrender ourselves only to God for the complete solution of every problem of life.