सब परमात्मा हैं

! श्रीं हरि:!
भगवान् कहते हैं – मैं ही अनेक रूप से हो गया । तो वासुदेव: सर्वम् । वास्तव में तो एक परमात्मा ही है । चाहे एक हो या एकोsहं बहुष्याम: । तीनों बातें हो जाएंगी (तीनों योग सिद्ध हो जाएंगे) । कर्मयोग में कृत कृत्य, ज्ञानयोग में ज्ञात ज्ञातव्य, भक्तियोग में प्राप्त प्राप्तव्य हो जाता है । तीनों एक हो जाते हैं । भगवान् कहते हैं सबका धाता, माता – पिता मैं ही हूं । तो संपूर्ण प्राणियों के लिए कहना है – वासुदेव: सर्वम् । सब परमात्मा हैं । हमारा क्या है ? कहां पहुंचना है ? यहां पहुंचना है कि मैं, तू, यह और वह सब वासुदेव: । जहां देखें वहां ही भगवान् हैं, भगवान् हैं । परमात्मा है, परमात्मा है । जितनी बुद्धि है, जो दीखे सब परमात्मा है । वासुदेव: । एक ही परमात्मा अनेक रूप से, यह उपासना ठीक है । वासुदेव: ऐसी बढ़िया बात है, ऐसी उत्तम बातें । कोई शांति चाहे तो वासुदेव: सर्वम् । लग जाओ भाई । जो दीखे भगवान् है । भगवान् है । जो दीखे स्थावर, जंगम वासुदेव: । वासुदेव: सर्वम् । सर्वम् मिट जाएगा, वासुदेव: रह जाएगा । छोटी सी बात है । सब भगवान् हैं । सब भगवान् हैं । परम विश्राम प्राप्त हो जाता है । संतों ने कहा है भगवान् की कृपा से परम विश्राम प्राप्त होता है । भगवान् ने कहा है सब पर मोरी बराबरी दाया ।
परम श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!!!



, Shri Hari:! God says – I have come in many forms. So Vasudeva: Sarvam. In reality there is only one God. Be it one or the same, Bahushyam. All three things will happen (all three combinations will be accomplished). The action done in karmayoga, the thing known in jnanayoga, the thing achieved in bhaktiyoga becomes attainable. All three become one. God says, I am the father and mother of all. So for all living beings it has to be said – Vasudevah Sarvam. Everyone is divine. What is ours? Where to reach? What has to be reached here is I, you, this and all Vasudev. Wherever you look there is God, there is God. There is God, there is God. Whatever intelligence one has, whatever one sees is God. Vasudev: One God in many forms, this worship is correct. Vasudev: Such a wonderful thing, such wonderful words. If someone wants peace, Vasudev: Sarvam. Get on it brother. Whoever you see is God. There is God. Whatever is seen as immovable, Vasudev is movable. Vasudeva: Sarvam. Everything will disappear, Vasudeva will remain. It’s a small thing. Everyone is God. Everyone is God. Ultimate relaxation is achieved. Saints have said that ultimate rest is attained by the grace of God. God has said that he gave equality to everyone. Most Revered Swamiji Shriramsukhdasji Maharaj

Narayan! Narayan!! Narayan!!! Narayan!!!!

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *