अंधेरो में बन के जो आया उजाला,
वो है खाटू वाला वो है खाटू वाला
भटकता रहा मैं मिला न ठिकाना
हालत पे मेरी हस्ता जमाना
दर दर भटकते को जिसने सम्भाला,
वो है खाटू वाला
बेबस बड़ा हु जिद पे अडा हु
दीनो के दाता तेरे दर पे खड़ा हु
जिस के भरोसे सोंपा जीवन ये सारा,
वो है खाटू वाला
नजर हुई तेरी रोशनी मिली है
उमीदो की फिर से कलियाँ खिली है
जिसकी दया से मेहके गुलशन हमारा
वो है खाटू वाला
नही कोई मुझको किसी से शिकायत
मुझपे है मेरे श्याम की इनायत
अभीशेक निर्मल को जिस ने सवारा,
वो है खाटू वाला
The light that came in the darkness,
he is khatu wala he is khatu wala
I kept wandering, I didn’t find the whereabouts
My hand on the condition
Who took care of wandering from rate to rate,
he is khatu wala
I am helpless
I am standing at your door, the giver of dino
On whose trust all this life was assigned,
he is khatu wala
I have seen your light
Umeido has blossomed again
By whose mercy Mehke Gulshan is ours
he is khatu wala
No, no one complains to me
I have grace of my shyam
Abhishek Nirmal who rode,
he is khatu wala