ओ कान्हा रे तू राधा बन कर देख ले इक बार,
राधा की पीड़ा का तुझको जब होगा अनुमान,
तू क्या जाने मुरली वाले बैठा पंख सजाये,
अरे मेरा संवारा किया मन वनवरा के ढूंडू मैं तुझे हर एक गली में,
तू कैसा संवारा तू में क्या नहीं पता के ढूंडू मैं तुम्हे हर एक गली में,
सावन के झूले में पतझड़ के फूलो में सूरज दिखते सांवरे,
गली गली ढूंडू मैं पता तेरा पुछु मैं मन मेरा बेहला जा सांवरे,
तू ही मेरी जान रे तुझे पहचान रे के ढूंडू मैं तुझे हर एक गली,
अरे मेरा संवारा …….
गोकुल की गलियों में वृद्धावन की गलियों में रास रचाते मिल जाना,
क्या ग्वाल वालो संग मेरे मन के मंदिर में गइयाँ चराते मिल जाना,
बंसी को थाम रे सुना कुछ तान रे के जीवन है मेरा तेरे ही नाम रे,
तू ही मेरे प्राण रे तू इतना जान ले के ढूंडू मैं तुझे हर इक गली,
अरे मेरा संवारा ……
तेरी सखियों संग ओ छलिये मोहन माखन चुराते मिल जाना,
मियां यशोदा के आंगन में सांवरे झूला झूलते मिल जाना,
पीड़ा को जान ले तू ही पहचान ले के जीवन है मेरा तेरे ही नाम रे,
अब तो तू मान ले तू इतना जान ले तू न मिला तो मैं दे दू गई जान रे,
अरे मेरा संवारा
Oh Kanha Re, you become Radha and see me once,
When you will guess about Radha’s pain,
Do you know how to decorate feathers sitting with a flute,
Hey, I have done my mind to find Vanwara, I will find you in every street,
I do not know what you are like, I will find you in every street,
In the swing of Sawan, the sun is visible in the flowers of autumn,
Gali Gali Dhundu, I know your ask, I am my heart, my soul should be beautiful,
You are my life, I recognize you, I will find you in every street,
Hey my groom…….
To meet in the streets of Gokul in the streets of old age,
Do you go to the temple of my mind with the cowherds to get grazing,
Bansi ko tham re, heard some tan re ke life hai, my tere hi naam re,
You are my life, you know so much that I will find you in every street,
Hey my groom……
With your friends, O deceitful Mohan stealing butter,
To meet in the courtyard of Mian Yashoda swinging a beautiful swing,
Know the pain, you know that life is my name,
Now if you believe that you know so much, if you do not get it, then I have given my life,
oh my grooming