बाबा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी तकदीर बदल जाए,
राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कलि खिल जाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए….
यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए….
नजरो से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना,
नजरो से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए,
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए….
राधे इस जीवन की बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए….
श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए,
राधा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए ,
Baba, whoever gets dust at your feet,
Truth be told, my destiny should change,
Radhe, your grace rains day and night,
Whatever a drop is found, the bud of the mind blossoms,
Shyama, whatever dust you get at your feet….
This mind is very fickle, how can I worship you,
The more I explain it, the more I get confused.
Radha who gets the dust of your feet….
Do not fall out of sight, no matter what punishment you give,
The one who is surrounded by eyes, can hardly be saved,
Shyama, whatever dust you get at your feet….
Radhe is just a wish of this life,
You are in front of me, my breath should go out,
Radha who gets the dust of your feet….
Shyama, whoever gets dust at your feet,
Radha who gets dust at your feet,
Lalit Gera Jhajjar