पार करो या नहीं करो ये मर्जी तुम्हारी है,
बाबा तेरे हाथो में ये लाज हमारी है,
जब भी कोई पड़े जरूरत तेरे दर पे आते,
तेरे चरणों में ही बाबा अपना शीश झुकाते,
मरते दम तक बोले गे हम शरण तुम्हारी है,
बाबा तेरे हाथो में ये लाज हमारी है,
बिना शर्म के तेरे आगे हम झोली फैलाते है,
दाना पानी हम तो बाबा तेरा दिया ही खाते है,
सुख से जीवन बीते बाबा दया तुम्हारी है,
बाबा तेरे हाथो में ये लाज हमारी है,
तेरी शरण में आकर बाबा कभी नहीं मैं रोया,
जब से तेरा मिला सहारा नींद चैन की सोया,
जितनी बची है सांसे योगी अब ये तुम्हारी है,
बाबा तेरे हाथो में ये लाज हमारी है,
Cross it or not, it’s your choice
Baba, this is our shame in your hands.
Whenever there is a need, come at your rate,
Baba would bow his head at your feet.
Will say till death we are your refuge,
Baba, this is our shame in your hands.
Without shame, we spread our bags in front of you,
We only eat the grain of water, Baba, your lamp.
Live happily ever after, Baba Mercy is yours.
Baba, this is our shame in your hands.
Baba never cried in your shelter,
Ever since you got your support I slept peacefully,
Yogi, as much as is left, now it is yours.
Baba, this is our shame in your hands.