बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा के लखदातार आये है,
मेरे सरकार आये है,
ये बरसो की तमना थी तेरा दीदार हो जाये,
तुझे देखु तो इक पल तो सकूं इस दिल को मिल जाये,
मेरे सांसे न थम जाये मेरे सरकार आये है,
बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आये हैं
बिछा दू अपनी पलको को सांवरियां तेरी राहों मे,
निहारु तुझको जी भर के वसा लू मैं निगाहो में,
उमड़ आई मेरी अँखियाँ मेरे सरकार आये है,
बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आये हैं
तेरे चरणों में मेरे श्याम बहादो प्रेम का सागर,
सताता है ये डर मुझको चला जाये न तू आकर,
है तुम पर यही ठहर जाओ मेरे सरकार आये है,
बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आये हैं
सजाया है बड़े दिल से तेरे दरबार को बाबा,
तेरा गुण गान करता हु तेरी महफ़िल में मैं बाबा,
ये धड़कन रांगनी गाये मेरे सरकार आये है,
बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आये हैं
Baharon flowers, my government has come,
The lakhs of Gulshan Sa’s have come to punish the house,
My government has come
It was the wish of years that you should be seen,
If I see you for a moment, I can find this heart,
Do not stop my breath, my government has come,
Baharon flowers, my government has come
Let me lay my eyelids in your paths,
Behold, I will take your whole life fat in my eyes,
My eyes have risen, my government has come,
Baharon flowers, my government has come
At your feet my shy bahado ocean of love,
This fear makes me go away, don’t you come,
It’s up to you, my government has come,
Baharon flowers, my government has come
Baba has decorated your court with a big heart.
I sing your praises, I am Baba in your gathering.
Yeh Dhadak Rangani Gaye, my government has come,
Baharon flowers, my government has come