दिल ने ये कहा है दिल से चलेंगे साँवरे से मिलने,
किया है याद बाबा ने जाना है हमें खाटू,
मिलेंगे श्याम से चलके नहीं है दिल पे काबू,
फ़ुर्सत भी है मौका भी खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….
दिल के अंदर है लगता, पल पल है,
मुझको एहसास है साथ रहता है,
ऐसा लगता है वो मेरे साथ है,
जय जय श्री श्याम,
इधर या मैं उधर मैं देखु,
साँवरा है जिधर देखूं,
चाहे मैं जहाँ जाऊं,
बाबा को वहां पाऊं,
फ़ुर्सत भी है मौका भी,
खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….
मेरी आँखों में मेरी यादों में,
है बसा साँवरा उसके दर्शन को,
मेरा तन मन ये हो गया बाँवरा,
जय जय श्री श्याम……..
बाबा से लगन ऐसी लगी है अब ना टूटेगी,
बँधी जो डोर बाबा से नहीं वो डोर टूटेगी,
चाहे मैं जहाँ जाऊं बाबा को वहां पाऊं,
फ़ुर्सत भी है मौका भी खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….
The heart has said that we will walk from heart to soul,
I have remembered Baba has made us eat Khatu,
Will not walk with Shyam, have control over the heart,
There is also a chance that I will go tomorrow only.
Jai Jai Shree Shyam……….
Feeling inside the heart, moment to moment,
I know stays together
It’s like she’s with me
Jai Jai Shree Shyam,
Here or I look there,
Wherever I look, it is dark
no matter where i go,
find baba there,
There is chance too
Khatu will go tomorrow only,
Jai Jai Shree Shyam……….
In my memories in my eyes,
It is the evening of his darshan,
My body and mind have become like this,
Jai Jai Shree Shyam……..
Baba’s devotion is like this, now it will not break,
The door that is not tied with Baba will break,
Wherever I go I can find Baba there,
There is also a chance that I will go tomorrow only.
Jai Jai Shree Shyam……….