छोड़ना जग पड़ेगा तुझे हर हाल में,
अपने मन को लगा ले लड्डू गोपाल में,
छोड़ना जग पड़ेगा तुझे हर हाल में
तुझे जो कुछ मिला सब प्रभु ने दियां,
तूने फिर भी भजन क्यों हरी का कियाँ,
बिन भजन तू फसेगा रे भव जाल में,
अपने मन को लगा ले लड्डू गोपाल में,
बंदे जिनको समझता है अपना सखा,
वक़्त आने पे ही अपने भी देंगे दगा,
नाम आधार है प्रभु का कली काल में,
अपने मन को लगा ले लड्डू गोपाल में,
जो भी आया यह पे सब को जाना पड़ा,
काल रुपी ग्रह सब के पीछे पड़ा,
डूभ जा रे मधुर श्याम के ख्याल में,
अपने मन को लगा ले लड्डू गोपाल में,
You will have to leave the world in any case,
Put your mind in Laddu Gopal,
You will have to leave the world in any case
Whatever you got, the Lord has given you,
Why did you still do hymn to Hari?
Without bhajan, you will be fasga re Bhava in the net,
Put your mind in Laddu Gopal,
The people whom he considers as his friend,
When the time comes, you will give yourself too.
The name is the basis of the Lord in the Kali period,
Put your mind in Laddu Gopal,
Whoever came, everyone had to go on it,
The planet of Kaal was behind everyone,
Drubh ja re in the thoughts of sweet shyam,
Put your mind in Laddu Gopal,