दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको कहते खाटूधाम
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम
वहां की माटी से महकता हैं चन्दन
लगालो माथे से प्रभु को करके नमन
श्रद्धा और विश्वास से लेता जो बाबा का नाम
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम
हार कर दुनिया से जो वहां जाता है
पिता बनकर बाबा गले से लगता है
अपने बच्चों को गिरने से पहले लेता थाम
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम
अदालत दुखियों की वहां पर लगती है
भाव के दो आंसू फीस यहाँ लगती है
ना अगली तारीख है मिलती होता झटपट काम
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम
जब कहीं दुनिया में तेरी सुनवाई ना हो
सुना देना हो इनको जो तू कठिनाई में हो
निरमल वापस जाने से पहले ही करदे काम
सबकी सुनता है वहां पे बैठ के बाबा श्याम
There is a heaven in the world which is called Khatu Dham
Baba Shyam listens to everyone sitting there
Sandalwood smells from the soil there.
Put on your forehead and bow to the Lord
Who takes Baba’s name with reverence and faith
Baba Shyam listens to everyone sitting there
Lost from the world who goes there
Baba hugs as a father
hold your kids before they fall
Baba Shyam listens to everyone sitting there
The court is there for the afflicted
Two tears of emotion are charged here
There is no next date, would have got quick work
Baba Shyam listens to everyone sitting there
When you are not heard anywhere in the world
You have to listen to those who are in trouble
Do the work before Nirmal goes back
Baba Shyam listens to everyone sitting there