गणपति गोरी जी के नंदन गणेश जी,
मैं शरण तुम्हारी आया हूँ , मेरी रक्षा करो हमेश जी ।
सबसे पहले तुम्हे धयाऊँ , फिर देवों के दर्शन पाऊं ।
गज बदन मूसे की सवारी, गजब तुम्हारा भेस जी ॥
तुम हो रिद्धि-सिद्धि के दाता, तुम बिन ज्ञान कोई न पाता ।
हे गजानन विश्व विधाता, मन में करो प्रवेश जी ॥
“अपरे वाला” बड़ा अज्ञानी , कैसे गाये तेरी बानी ।
“राजू” पर भी किरपा करके, काटो सकल क्लेश जी ॥
Nandan Ganesh ji of Ganpati Gori ji,
I have come for your refuge, always protect me.
First of all thank you, then get the darshan of the gods.
Gaj badan mouse ride, amazing your disguise ji
You are the giver of Riddhi-Siddhi, without you no one can get knowledge.
O Gajanan, the creator of the world, enter your mind.
is very ignorant, how to sing your bani.
By grinning on