गम की कोई बदली अगर छा जाए श्याम आ जाते है.
बोले चन मन को अगर कोई तड़पाये श्याम आ जाते है ,
गम की कोई बदली अगर छा जाए श्याम आ जाते है.
जब राहो पर मन गबराये मंजिल कोई मिल नहीं पाए,
ऊँगली पकड़ मंजिल फलक तक ले जाए,
श्याम आ जाते है.
जब जब श्याम को याद किया है तब तब श्याम ने साथ दिया है,
संग मैं मेरा बाबा सदा मुस्काये,
श्याम आ जाते है.
हर पल श्याम की रहती है किरपा संकट आने से भी डरता,
फिर भी अगर मुश्किल कोई आ जाए,
श्याम आ जाते है.
If there is any change of gum, Shyam comes.
Said if someone torments the mind, Shyam comes,
If there is any change of gum, Shyam comes.
When no one could get the destination, when the mind was confused on the road,
hold the finger to the floor plank,
Shyam comes.
When Shyam has been remembered, then Shyam has supported him,
My Baba always smiles with me,
Shyam comes.
Every moment lives with Shyam, Kirpa is afraid even of trouble.
Still, if any difficulty comes,
Shyam comes.