है ये ज़िन्दगी श्याम तेरे सहारे
डूबा दे तू चाहे लगादे किनारे
मैं खा खा के ठोकर बहुत थक गया हूँ
तेरे दर पे आकर अब रुक गया हूँ
जो हो तेरी मर्ज़ी ये तू ही विचारे
ग़मो के समुन्दर मैं रह ना जाऊं
पकड़ ले ये बाँहें मेरी मैं बह ना जाऊं
बहुत तेज़ है बाबा ग़मो के ये धारे
इन आँखों ने देखी बहुत दुनियादारी
मतलब की दुनिया साड़ी मतलब की यारी
शिकायत न गैरों से है अपनों से हारे
भरोसा तू कुंदन का तू ही सहारा
नहीं साथ औरों का है मुझको गवारा
यही सोच कर आया शरण में तुम्हारी
है ये ज़िन्दगी श्याम तेरे सहारे………..
This life is with you, Shyam
drown you whether you want to put it on the shore
I’m so tired of stumbling after eating
Coming at your rate, I have stopped now
Whatever is your wish, only you ask
I can’t stay in the sea of sorrow
Take hold of my arms, I don’t get carried away
Baba these streams of sorrow are very fast
These eyes saw a lot of worldliness
Meaning that the world saree means the friend
The complaint is not with the people, you are defeated by your loved ones
Trust you are the support of Kundan
I don’t care about others
Thinking this came your refuge
This life Shyam is with you………….