हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो,
एक एक बूंद में तेरे अमृत हमको जान से प्यारा है,
हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो
यह जीवन है तेरी अमानत इसको अपना ही माना,
जब तक तेरी शरण ना आयी अपना इसको ना जाना,
तुम हो जग के पालनहारे मेरा भी कुछ ध्यान करो,
हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो
दुनिया तेरे दर पर मांगे खाली दामन फैलाकर,
हाथ पकड़ लो बाबा मेरा ठोकर खाई हूं दर दर,
तुम मेरे बन जाओ बाबा चरणों में यह अर्जी है
हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो
तेरी राहों में बालाजी पलके आज बिछाई है,
तेरे होते दुख पाउँ मैं क्या यह तेरी मर्जी है,
आके तेरे दर पर मैंने यह अरदास लगाई है,
हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो
We are your childless children, you are the ocean of mercy,
Your nectar in every drop is dearer to us than life,
We are your childless children, you are the ocean of mercy
This is life, your trust is considered your own,
Don’t know yours until your refuge comes.
You are the custodians of the world, do some meditation on me too,
We are your childless children, you are the ocean of mercy
By spreading empty arms the world demanded at your rate,
Take hold of my hand Baba, I stumbled upon me,
You become my Baba this is the application at the feet
We are your childless children, you are the ocean of mercy
Today Balaji has laid his eyelids in your path.
I will be sad because of you, is it your wish,
I have prayed this prayer at your rate.
We are your childless children, you are the ocean of mercy