हम गरीबों की सुनलो कहानी,
राधा रानी हमारी महारानी ।
राधा रानी, हमारी महारानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥
चैन चित्त पे तरस फिर ना आए,
तुमको पाने को जी अकुलाए ।
सारे बृज की हो तुम ठकुरानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥
दर्द मेरा नहीं कोई जाने,
मेरे अपने हुए हैं बेगाने ।
दुखड़ों से भरी जिंदगानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥
मेरे जीवन की अंतिम घडी हो,
श्री राधा मेरे संग खड़ी हो ।
तब सफल हो मेरी जिंदगानी,
राधा रानी, हमारी महारानी ॥
तेरे दास का है यही कहना,
तेरे चरणो में ही मुझको रहना ।
तेरे बल की है यह अभिमानी
राधा रानी, हमारी महारानी ॥स्वरसर्व मोहन (टीनू सिंह)
We listen to the story of the poor,
Radha Rani is our queen.
Radha Rani, Our Queen,
Radha Rani, Our Queen
Don’t feel pity on your mind again,
I was tempted to get you.
You are all of Brij, you Thakurani,
Radha Rani, Our Queen
No one knows my pain,
I have become my own.
A life full of sorrows,
Radha Rani, Our Queen
be the last moment of my life,
Shri Radha is standing with me.
Then my life is successful,
Radha Rani, Our Queen
This is what your servant has to say,
Let me stay at your feet.
You are proud of your strength
Radha Rani, Our Maharani Swarasarva Mohan (Tinnu Singh)