जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना,
तेरी होगी हर सुनवाई फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना
तेरी नाव भवर में डोले तू गबराना नहीं,
तेरा माझी श्याम धनि है भूल तू जाना नहीं,
इनको पतवार थमाई फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना
कोई काल कपाल भी तुझको छू नही पायेगा,
तेरे हर संकट से पहले श्याम आ जाएगा,
ये बन के चले परछाई फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना
जिस प्रेमी ने दिल इनपे अपना हार दिया,
सोनू सुख सारा इस ने उसपे वार दियां,
मेरी प्रीत श्याम को बाई फ़िक्र फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई फ़िक्र फिर क्या करना
When Shyam caught the wrist, then what to do?
Every hearing of yours will worry about what to do then,
What to do when Shyam caught the wrist
You don’t flinch in your boat,
Your mother is Shyam Dhani, don’t forget you go,
Handed them the helm, then what to do,
What to do when Shyam caught the wrist
No Kaal’s skull will even be able to touch you,
Shyam will come before your every trouble,
Let this become a shadow, then what to do?
What to do when Shyam caught the wrist
The lover who gave his heart to her,
Sonu Sukh Sara this shot him,
What to do after worrying about my dear shyam?
What to do when Shyam caught the wrist