ना वो रामभक्ति कहीं
ना वो रामदीवाना कहीं
कहीं राममय बातें भी ना
ना वो रामकहानी कहीं
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
ना तो लाल लाल चोला कहीं
ना तो संकट मोचन कहीं
ना वो वीर कथाएँ देखीं
ना वो लंका जलाना कहीं
जैसा तू है वैसा रहना
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
रामजी के चर्नो की माटी है निराली तू
शिवजी की रुद्ररूपी शक्ति बलशाली तू
भक्तों का ढाल भी है
दुश्टों का काल है
रामजी के कामों को
पल मे संभाले तू
ना वो पर्वत उठाना कहीं
ना वो लखन जिलाना कहीं
कभी रामजी के रंग मे
सिन्दूर लगाना कहीं
जैसा तू है वैसा रहना
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
सबकी मुसीबतों में
सबकी पुकार में
सुख और दुख वाले
सारे हालातों में
साथ तेरे रहना है
साथ तेरे रहना है
तेरे साथ रहना
दीपक को तो बस
आए ये कहना
तेरी मिलती भक्ति यहीं
तेरी मिलती शक्ति यहीं
तेरे चरणो की धूलि से
तक़दीर संवरती यहीं
वहीं मिलता जो है कहना
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
No where is that Ram Bhakti
Na that Ramdiwana somewhere
There are no romantic things
Na that Ram story somewhere
There is no one like Thare
There is no one like Thare
neither red red chola anywhere
no crisis redemption anywhere
Have you seen those heroic stories?
nor burn that lanka anywhere
be as you are
There is no one like Thare
There is no one like Thare
You are the soil of Ramji’s Charno
You are powerful in the form of Rudra form of Shiva.
There is also a shield of devotees
the time of the wicked
Ramji’s works
handle you in the moment
nor lift that mountain
No where to get that Lakhan
Sometimes in Ramji’s color
to put vermilion somewhere
be as you are
There is no one like Thare
There is no one like Thare
in everyone’s troubles
in everyone’s call
happy and sad
in all circumstances
have to be with you
have to be with you
be with you
just the lamp
come to say
Your devotion is here
your power is here
from the dust of your feet
fate changes right here
get what is said
There is no one like Thare
There is no one like Thare