कहाँ रखोगे बाबा हारों की अंसुवन धार॥,
तेरा श्याम कुंड भी छोटा पड़ जाएगा सरकार ॥
हारों की आँखें कभी थकती नहीं है,
अंसुवन की धारा कभी रुकती नहीं है
इनकी पलकों में तो सावन हैं कई हजार,
तेरा श्याम कुंड भी छोटा पड़ जाएगा सरकार
गीली गीली जो है तेरी चौखट ये दानी,
गौर से देखो वो है अँखियों का पानी,
रोतें हैं सब हारे आकर के तेरे द्वार,
तेरा श्याम कुंड भी छोटा पड़ जाएगा सरकार
हारों का दर्द उनके दिल के फसाने,
या तो वो हारा जाने या तू ही जाने,
तुम्ही तो सुनते बाबा हारों की करुण पुकार,
तेरा श्याम कुंड भी छोटा पड़ जाएगा सरकार
बेमोल निकले ‘सोनू’ आँसू संसार में,
कीमत तो देखी उनकी तेरे दरबार में,
यहाँ तो आँसू से ना बढ़कर कोई उपहार,
तेरा श्याम कुंड भी छोटा पड़ जाएगा सरकार
Where will you keep Baba’s unseen edge of necklaces?
Your Shyam Kund will also fall short.
The eyes of the hares never get tired,
The stream of Ansuvan never stops
There are many thousand in their eyelashes,
Your Shyam Kund will also fall short
Your door is wet, this dani,
Look carefully, that is the water of eyes,
All the losers come to your door and cry,
Your Shyam Kund will also fall short
The pain of defeat is in the trap of their heart,
Either he loses or you know,
You hear Baba’s compassionate cry of defeats,
Your Shyam Kund will also fall short
Unmatched ‘Sonu’ tears came out in the world,
I saw the price in your court,
Here there is no gift greater than tears,
Your Shyam Kund will also fall short
Singer: Vishal Goyal (Delhi)