कैसे बताओ मैं तुम्हे क्या ये श्याम करता है,
खाटू में बैठा मेरा संवारा सब का गुजारा करता है,
मौज वो करता है ठाठ वो करता है,
खाटू में बैठ वो खाली झोली बरता है,
खाटू के श्याम लेते जो नाम भजते उन्हें जो सुबह और शाम,
बस उनको उबारा करता है,
सब का गुजारा करता है,
जब जब पुकारा मैंने दौड़ा दौड़ा आया है,
जो कुछ आज मैं हु श्याम की ही माया है,
रहु मैं मगन लागी जो लगन करता हु सुबह श्याम मैं इसी का भजन,
यु ही झोली हर गरीब की भरता है,
सब का गुजारा करता है,
साथ जिसका श्याम है उसे हर आराम है,
यही मेरा कृष्ण कन्हियाँ यही मेरा राम है,
तोड़ ता न आस कर विश्वाश,
अविनाश के रहना मेरे सँवारे तू पास,
मुश्किल संवारा आसान करता है,
सब का गुजारा करता है,
How do I tell you what this shyam does to you,
Sitting in the khatu, my grooming takes care of everyone,
The fun he does, the chic he does,
Sitting in the khatu, he carries an empty bag,
Those who recite the names of Khatu’s Shyam, those who worship in the morning and evening,
just rescues them
takes care of all,
I have run when I called,
Whatever I am today is the Maya of Shyam.
Rahu, I will be happy, the devotion I do in the morning Shyam, I worship this
Yu fills the bag of every poor,
takes care of all,
Whoever is with him has every comfort,
This is my Krishna Kanhiya, this is my Ram,
Don’t hope to break, trust
Avinash stays close to me,
Makes difficult handling easy,
takes care of all,