कान्हा खो गया दिल मेरा तेरे वृंदावन मे
तेरी मुरली की धुन जो बजती है,
सारी गोपियों को प्यारी लगती है ।
कैसा जादू भरा इन तानों मे,
कान्हा खो गया दिल मेरा तेरे वृंदावन मे ॥
तेरी जमुना की निर्मल धारा है,
सभी पापियों को इस ने तारा है ।
कैसा जादू भरा इन लेहरो मे,
कान्हा खो गया दिल मेरा तेरे वृंदावन मे ॥
तेरे मंदिरों मे चेन मिलता है,
फूल मुरझाया फ़िर से खिलता है ।
कैसा जादू भरा इन नेनो मे,
कान्हा खो गया दिल मेरा तेरे वृंदावन मे ॥
Kanha lost my heart in your Vrindavan
The melody of your murli that plays,
All the gopis love it.
How magic filled these taunts,
Kanha lost my heart in your Vrindavan.
There is a pure stream of your Jamuna,
He is the star of all sinners.
How magic filled these lehras,
Kanha lost my heart in your Vrindavan.
Chains are found in your temples,
The flower fades and blooms again.
How magic filled these nanos,
Kanha lost my heart in your Vrindavan.